सुसाइड: चंबा में महिला ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या की, ससुराल व मायके वालों से पुलिस पूछताछ में जुटी

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के तारागढ़ गांव की निवासी महिला ने घर पर फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की। सूचना मिलने पर विवाहिता के मायके वाले भी अपनी बेटी की ससुराल में पहुंचे। पुलिस आत्महत्या(suicide) के कारणों का पता लगाने में जुटी। 

 

जानकारी के अनुसार करीब 23 वर्षीय सोनी पत्नी केवल निवासी गांव व पंचायत तारागढ़ तहसील चुवाड़ी का पति केवल कुमार बद्दी में काम करता है और उसकी शादी करीब 3-4 साल पहले सलूणी उपमंडल के दायरे में आने वाले खरोठी गांव की सोनी से हुआ था। बताया जाता है कि सोनी का पति बद्दी में था तो बीते कल परिवार के किसी सदस्य व सोनी के बीच किसी बात पर बहस हुई थी।

 

शुक्रवार सुबह घटना को अंजाम दिया

जब सब कुछ सामान्य नजर आने लगा तो शुक्रवार की सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच अपने कमरे में गई और फिर लौट कर नहीं आई। काफी समय तक जब सोनी अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिवार के अन्य सदस्यों ने उसके कमरे की तरफ रुख किया तो पाया कि सोनी के कमरे का दरवाजा बंद है। 

 

ये भी पढ़ें :  पांगी में सर्दी लौटी, बर्फ ने परेशानी पैदा की।

 

उन्होंने दरवाजा खुलवाने के लिए उसे खटखटाया लेकिन कमरे के भीतर से कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई। घरवालों ने सोनी को आवाजें भी लगाई लेकिन कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ। इस बीच आशंका के चलते जब कमरे के बंद दरवाजे को किसी तरह से खोला तो कमरे के भीतर सोनी को फंदे पर लटका पाया।

 

ये भी पढ़ें : चंबा के लोगों का 4 माह का इंतजार समाप्त।

 

घरवालों ने तुरंत इस घटना बारे दूरभाष के माध्यम से पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने परिवारजनों को शव फंदे से न उतारने की हिदायत दी तो साथ ही जिला कांगड़ा के नुरपूर से RFSL की टीम को बुलाया। टीम के विशेषज्ञों ने मौके पर पहुंच कर लाश को नीचे उतारा। पुलिस मृतक महिला का लाश अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने घरवालों से इस घटना के बारे में पूछताछ की तो साथ ही सोनी के मायके वालों को भी इस बारे सूचित किया।
ये भी पढ़ें :  कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत।

 

मृतका के मायके वाले तारागढ़ पहुंचे

सूचना मिलने पर सोनी के मायके वाले सलूणी से तारागढ़ पहुंचे। SHO चुवाड़ी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार को शव को मेडिकल कॉलेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले से जुड़ी प्रत्येक जानकारी को जुटाने के साथ प्रत्येक तथ्य की बारिकी के साथ जांच करने में जुटी है।
ये भी पढ़ें :  बेजान पत्थरों में अपने हाथों से डाल रहा जान।