सुजानपुर( ब्यूरो ): हिमाचल स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने ऐसा ब्यान दिया है जिससे BJP अशांत हो सकती है। यही नहीं इस ब्यान ने हिमाचल की राजनीति को गर्मा दिया है। पठानिया ने यह दावा किया है कि भाजपा के 10 विधायक कांग्रेस के संपर्क में है।
पठानिया ने अपने ब्यान में कहा है कि ऐसी स्थिति में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस की नहीं भाजपा की चिंता करे। कांग्रेस अपने कार्यकाल को बेहतरीन ढंग से पूरा करेगी और वर्ष 2027 में भी कांग्रेस ही सरकार रिपीट करेगी।
ये भी पढ़ें: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन।
पठानिया ने कहा कि महज 2 माह के भीतर ही बीजेपी सड़कों पर आ गई है। यह इस बात की सच्चाई है कि भाजपा पूरी तरह से बौखला गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कई योजनाएं शुरू कर रही है और योजनाएं धरातल पर दिखना भी शुरू हो गई है। हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह पक्ष और विपक्ष दोनों की रणनीति को जानता हूं इसलिए मुझे समझाने की कोशिश न करें।
ये भी पढ़ें: अब नहीं सताएगी कम वोल्टेज की समस्या।
पठानिया के इस ब्यान को लेकर भाजपा क्या रुख अपनाती है यह तो जल्द ही पता चल जाएगा लेकिन इतना जरुर है कि यह ब्यान हिमाचल की राजनीति को गर्माने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। पठानिया ने अपने तीखे ब्यान को यही पर विराम नहीं दिया बल्कि सीधे जयराम पर भी हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि जयराम ने अपने मुख्यमंत्री के 5 वर्ष के कार्यकाल में कुछ नहीं किया।
ये भी पढ़ें: अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर जानलेवा हमला।
उन्होंने भाजपा विधायकों व पूर्व cm जयराम ठाकुर को नसीहत तक दे ड़ाली। उन्होंने कहा कि समय लगे तो शांता कुमार (Shanta Kumar) के वक्तव्य को पढ़ें। उन्हें सब कुछ पता चल जाएगा अभी तो सरकार के 2 माह हुए है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में कुछ नहीं किया जिसके चलते विकास के ऊपर किसी भी तरह की चर्चा करने का बीजेपी को कोई हक नहीं है।