चंबा का युवक 5.37 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार,डल्हौजी में मामला दर्ज

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा का युवक 5.37 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार हुआ है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी में ndps act के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को आज शनिवार अदालत में पेश किया जाएगा। यह सफलता एंटी नारकोटिक्स फोर्स कांगड़ा की टीम को प्राप्त हुई है।

 

मिली जानकारी अनुसार उक्त पुलिस दल को गुप्ता सूचना प्राप्त हुई कि बनीखेत के समीप बनीखेत-खैरी मार्ग चौक पर एक युवक चिट्टा लेकर बैठा हुआ है। सूचना पाते ही asi करतार सिंह की अगुवाई में टास्क फोर्स सुबह करीब 5 बजे वहां पहुंच गई और सूचना के अनुरूप वहां लड़के को बैठा हुआ पाया।

 

पुलिस दल ने उक्त युवक से जब पूछताछ की तो वह घबरा गया जिस वजह से पुलिस का संदेह पुख्ता हो गया। परिणामस्वरूप पुलिस दल ने जब युवक की शक के आधार पर तालाशी ली तो उसके कब्जे से 5.37 ग्राम चिट्टा बरामद हुई। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान 27 वर्षीय पंकज पुत्र हेमराज निवासी ग्राम पंचायत धलोग बनीखेत के रूप में हुई।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में यहां गाड़ी गिरी, एक घायल।

 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात का पता लगाने में भी जुट गई है कि आरोपी ने यह चिट्टे की खेप कहां से लाई थी और यह कहां ले जाई जानी थी। आरोपी को आज शनिवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें: हिमाचल के फायरिंग, सेवानिवृत फौजी ने गोलियां चलाई।