चंबा में वाहन दुर्घटना, गाड़ी चालक गंभीर रूप से घायल, वेटनरी विभाग में है कार्यरत

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में वाहन दुर्घटना में गाड़ी चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल वाहन चालक की पहचान वेटनरी विभाग में कार्यरत कर्मचारी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा पहुंचाया गया।

जानकारी के अनुसार बुधवार को एक महिंद्रा SUV गाड़ी चकलू से चंबा की तरफ आ रही थी तो अचानक से गाड़ी अनियन्त्रित हो गई। गाड़ी में एक ही व्यक्ति सवार था तो कि चकलू की वेटनरी डिस्पेंशरी में कार्यरत है। वह गाड़ी के साथ सड़क से करीब 500 मीटर नीचे चमेरा-1 झील के किनारे जा गिरा।

स्थानीय लोगों ने जैसे ही गाड़ी को गिरता हुआ देखा तो तुरंत मौके पर दौड़ चले आए तो साथ ही  इस बारे पुलिस व एंबुलेंस सेवा को सूचित किया। गाड़ी के पास पहुंच कर स्थानीय लोगों ने देखा कि गाड़ी में सवार व्यक्ति बुरी तरह से घायल है। उसे बाहर निकाल कर सड़क पर पहुंचाया। एंबुलेंस पहुंचने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा।

 

ये भी पढ़ें: कैग रिपोर्ट ने खोली पूर्व जयराम सरकार की पोल।

 

जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना राजनगर-चकलू मार्ग पर उस वक्त घटी जब चकलू वेटनरी डिस्पेंसरी में कार्यरत कर्मी छुट्टी करके अपनी गाड़ी में सवार होकर चंबा की तरफ आ रहा था। अभी तक चकलू से महज एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर ही पहुंचा था कि अचानक से गाड़ी अनियंत्रित हो गई।
ये भी पढ़ें: चंबा कालेज के बच्चों इस काम को दे रहें अंजाम।