×
8:48 am, Monday, 7 April 2025

हिमाचल सरकार के समक्ष गृह कर मामले को रखेगी नगर परिषद चंबा, जल्द इस प्रक्रिया को अंजाम देगी

चंबा, ( विनोद ): गृह कर मामलों पर हिमाचल सरकार के समक्ष चंबा के लोगों की भावनाओं को रखने की दिशा में नगर परिषद चंबा पहल करने जा रही है। परिषद जल्द इस मामले पर नगर के सक्रिय गैर सरकारी संगठनों के साथ बैठक करने जा रही है।

 

जानकारी के अनुसार नगर परिषद अध्यक्ष चंबा नीलम नैयर की अगुवाई में नगर के सभी सक्रिय गैर सरकारी संगठनों से हाऊस टैक्स को लेकर चर्चा की जाएगी और जो भी सुझाव व विचार प्राप्त होंगे उन्हें हाउस की बैठक में सभी पार्षदों के समक्ष रखा जाएगा। हाउस में जो निर्णय लिया जाएगा उसे हिमाचल की सुक्खू सरकार के समक्ष रखा जाएगा।

नगर परिषद चंबा की माने तो देश व प्रदेश के इस पिछड़े जिला के लोगों में हाउस टैक्स को लेकर जो रोष पैदा हो रहा है न केवल उससे हिमाचल के मुख्यमंत्री को रुबरु करवाया जाएगा बल्कि यहां के लोगों की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते राहत देने का आग्रह किया जाएगा। गौरतलब हो कि इन दिनों चंबा शहर के लोगों में हाऊस टैक्सी की बढ़ी हुई दरों को लेकर नगर परिषद चंबा के प्रति भारी रोष है।
लोगों का कहना है कि पहले ही लोग घरेलू कचरा संग्रहण के एवज में हर माह भारी भरकम शुल्क अदा कर रहे है। कई वर्ष पहले ही चंबा के लोगों पर हाऊस टैक्स के रूप में आर्थिक बौझ डाल दिया गया था और अब नई दरों के लागू होने से लोगों में भारी रोष पैदा हो गया है। केंद्र सरकार व सुक्खू सरकार ने जिला चंबा को विकास की दृष्टि से पिछड़ा घोषित कर रखा है। ऐसे में इस प्रकार से हाउस टैक्स को लागू करना कहा तक उचित है।

 

ये भी पढ़े: PWD ने इन ठेकेदारों को करोड़ों का जुर्माना किया।

 

यही वजह है कि नगर वासियों में इन दिनों यह विषय चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इन तमाम बातों व स्थिति को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद चंबा ने नगर की सक्रिय विभिन्न संस्थाओं के साथ इस विषय को लेकर बैठक करने का फैसला लिया है। देखना होगा कि नगर परिषद चंबा का यह कदम नगर वासियों के लिए कितना राहत भरा साबित होता है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई।

 

क्या कहती है नगर परिषद अध्यक्ष चंबा नीलम नैयर।

यह बात सही है कि लोगों की भावनाओं व उनके सुझावों को ध्यान में रखते हुए जल्द ही नगर की सक्रिय विभिन्न संस्थाओंके साथ नगर परिषद चंबा बैठक आयोजित करेगी। इस बैठक में जो भी सुझाव प्राप्त होंगे उनके आधार पर नगर परिषद चंबा आगामी कदम उठाएगी।

 

ये भी पढ़ें: सदर विधायक क्या बोले।

 

About Author Information

VINOD KUMAR

हिमाचल सरकार के समक्ष गृह कर मामले को रखेगी नगर परिषद चंबा, जल्द इस प्रक्रिया को अंजाम देगी

Update Time : 11:27:55 am, Tuesday, 3 January 2023
चंबा, ( विनोद ): गृह कर मामलों पर हिमाचल सरकार के समक्ष चंबा के लोगों की भावनाओं को रखने की दिशा में नगर परिषद चंबा पहल करने जा रही है। परिषद जल्द इस मामले पर नगर के सक्रिय गैर सरकारी संगठनों के साथ बैठक करने जा रही है।

 

जानकारी के अनुसार नगर परिषद अध्यक्ष चंबा नीलम नैयर की अगुवाई में नगर के सभी सक्रिय गैर सरकारी संगठनों से हाऊस टैक्स को लेकर चर्चा की जाएगी और जो भी सुझाव व विचार प्राप्त होंगे उन्हें हाउस की बैठक में सभी पार्षदों के समक्ष रखा जाएगा। हाउस में जो निर्णय लिया जाएगा उसे हिमाचल की सुक्खू सरकार के समक्ष रखा जाएगा।

नगर परिषद चंबा की माने तो देश व प्रदेश के इस पिछड़े जिला के लोगों में हाउस टैक्स को लेकर जो रोष पैदा हो रहा है न केवल उससे हिमाचल के मुख्यमंत्री को रुबरु करवाया जाएगा बल्कि यहां के लोगों की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते राहत देने का आग्रह किया जाएगा। गौरतलब हो कि इन दिनों चंबा शहर के लोगों में हाऊस टैक्सी की बढ़ी हुई दरों को लेकर नगर परिषद चंबा के प्रति भारी रोष है।
लोगों का कहना है कि पहले ही लोग घरेलू कचरा संग्रहण के एवज में हर माह भारी भरकम शुल्क अदा कर रहे है। कई वर्ष पहले ही चंबा के लोगों पर हाऊस टैक्स के रूप में आर्थिक बौझ डाल दिया गया था और अब नई दरों के लागू होने से लोगों में भारी रोष पैदा हो गया है। केंद्र सरकार व सुक्खू सरकार ने जिला चंबा को विकास की दृष्टि से पिछड़ा घोषित कर रखा है। ऐसे में इस प्रकार से हाउस टैक्स को लागू करना कहा तक उचित है।

 

ये भी पढ़े: PWD ने इन ठेकेदारों को करोड़ों का जुर्माना किया।

 

यही वजह है कि नगर वासियों में इन दिनों यह विषय चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इन तमाम बातों व स्थिति को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद चंबा ने नगर की सक्रिय विभिन्न संस्थाओं के साथ इस विषय को लेकर बैठक करने का फैसला लिया है। देखना होगा कि नगर परिषद चंबा का यह कदम नगर वासियों के लिए कितना राहत भरा साबित होता है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई।

 

क्या कहती है नगर परिषद अध्यक्ष चंबा नीलम नैयर।

यह बात सही है कि लोगों की भावनाओं व उनके सुझावों को ध्यान में रखते हुए जल्द ही नगर की सक्रिय विभिन्न संस्थाओंके साथ नगर परिषद चंबा बैठक आयोजित करेगी। इस बैठक में जो भी सुझाव प्राप्त होंगे उनके आधार पर नगर परिषद चंबा आगामी कदम उठाएगी।

 

ये भी पढ़ें: सदर विधायक क्या बोले।

 

Notifications Powered By Aplu