निजी बस सवार यात्री से चरस बरामद, बैग में छिपाई थी 523 ग्राम

चंबा, (विनोद): जिला चंबा में निजी बस सवार यात्री से चरस बरामद करने का मामला दर्ज किया गया है। चंबा पुलिस के एसआईयू सेल को यह सफलता मिली। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की।

 

जानकारी के अनुसार चंबा पुलिस का siu ने बुधवार सुबह चंबा-जोत मार्ग के ओबड़ी चौक पर नाका लगाया हुआ था। होली से कांगड़ा-पालमपुर को जा रही एक निजी बस जब चंबा की तरफ से आई तो इस पुलिस दल ने उक्त बस को रोककर बस की तलाशी ली।

पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान बस की सीट नंबर 36 पर सवार युवक घबरा गया और उसने संदिग्ध हरकतों को अंजाम दिया। पुलिस टीम ने उसकी हरकतों को भांपते हुए पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान विक्की निवासी भलुई डाकघर लेसुई तहसील चुराह के रूप में बताएं।

 

ये भी पढ़ेः जिला चंबा के इन दो युवकों ने नाम रोशन किया।

 

पुलिस ने उसके पास मौजूद बैग की शक के आधार पर तलाशी ली तो बैग के भीतर से चरस बरामद हुई। पुलिस थाना चंबा में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि यह चरस कहां से लाई गई थी और कहां पहुंचाई जानी थी।
ये भी पढ़ेः जिला चंबा में अब इस तरफ समस्याएं हल होंगी।