चंबा, ( विनोद ): पर्यटन नगरी डल्हौजी जल्द ही अंधेरे में चादर ओढ़ सकती है। इसकी वजह यह है कि नगर परिषद डल्हौजी पर बिजली बोर्ड के करीब 4 करोड़ रुपए से अधिक की देनदारी है। बोर्ड की यह देनदारी को डल्हौजी नगर परिषद अगर अगले दो-तीन दिनों के भीतर चुकाती नहीं है तो इस पर्यटन नगरी की सड़कें, चौराहे, गलियां व मोहल्लों अंधेरे की चादर ओढ़ सकते है।
सूत्रों की मानें तो इस दिशा में कदम उठाने से पूर्व बोर्ड इसकी अनुमति लेने के लिए बोर्ड के एमडी के साथ पत्राचार करने की तैयारियों में जुट गया है। बोर्ड ने नगर परिषद डल्हौजी के पास फसी अपनी इस राशि को प्राप्त करने के लिए कई बार नोटिस जारी किया तो बीते दिनों बोर्ड ने नगर परिषद डल्हौजी को बिजली बिल का बकाया भरने के लिए 10 दिनों का समय दिया था और यह समय अवधि अगले दो दिनों के दौरान पूरी होने वाली है।
ये भी पढ़ें: चंबा में एक युवक चरस के साथ धरा।
अभी तक ऐसे कोई लक्षण नजर नहीं आ रहें हैं जिनके आधार पर यह कहा जा सके कि बोर्ड की इस 4 करोड़ की राशि को डल्हौजी नगर परिषद चुकता कर देगी। नगर परिषद डल्हौजी की आर्थिक स्थिति की के बारे में बात करे तो वर्तमान में इसे बेहद तंगी की हालत का सामना करना पड़ रहा है।
सूत्रों की माने तो इस तंग आर्थिक हालत के चलते वह इस स्थिति में भी नहीं है कि बोर्ड की बकाया राशि के 50 प्रतिशत का भी भुगतान कर पाए। ऐसे में अगर नगर परिषद डल्हौजी की बिजली पर भी बिजली बोर्ड की कैंची चलती है तो नये साल के मौके पर यहां की गलियां, चौराहे व मोहल्ले अंधेरे में डूब जाएंगे।
सूत्रों के अनुसार कुछ माह पूर्व भी हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड ने नगर परिषद डल्हौजी के पास फसी अपनी राशि को प्राप्त करने के लिए कड़ा रुख अपनाया था जिसके चलते नगर परिषद ने करीब 50 लाख रुपए की राशि का भुगतान कर दिया था लेकिन नगर परिषद डल्हौजी द्वारा निर्धारित समय पर बिजली बिलों का भुगतान नहीं करने के चलते जुर्माना राशि के शामिल होने के कारण यह बकाया राशि लगातार बढ़ती चली गई।
बताया जाता है कि यूं तो नगर परिषद का बकाया बिजली बिल महज 1 से डेढ़ करोड़ रुपए का है लेकिन लंबे समय से बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर पाने के कारण यह राशि बढ़कर अब 4 करोड़ से अधिक पहुंच चुकी है। देखना होगा कि अपने आम उपभोक्ता जिस पर एक से दो माह का ही बिजली बिल बकाया हो उसके खिलाफ तो बार्ड तुरंत कार्रवाई करने में सक्रियता दिखाता है लेकिन नगर परिषद डल्हौजी के खिलाफ भी बोर्ड की यह सक्रियता देखने को मिलेगी या नहीं इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।