जिला चंबा का नाम हिमाचल व देश भर में कर दिया
चंबा,(विनोद): Himachal proud की स्थिति में उस समय आया जब बुधवार को जिला चंबा की 2 बेटियों ने कमाल कर दिया। उन्होंने अपनी उपलब्धियों के दम पर जिला चंबा का नाम हिमाचल व देश में रोशन करने का काम किया है। मजेदार बात यह है कि जिला चंबा की ये दोनों बेटियां एक ही कस्बे की रहने वाली है तो इनकी सफलता का दिन भी एक ही रहा।
एक बेटी ने इस दिन राष्ट्रीय चैनल पर सदी के महानायक अभिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति खेला तो दूसरी बेटी ने इसी रोज NIIT Hamirpur में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के हाथों gold medal हासिल किया। ये दोनों बेटियां जिला चंबा के ककीरा कस्बे की रहने वाली है।
ककीरा की रहने वाली अंकिता शर्मा ने कौन बनेगा करोड़पति खेल में भाग लेकर पूरे देश में जिला चंबा नाम रोशन किया तो इसी कस्बे की स्मृति शर्मा ने B.Tech की परीक्षा में सबसे अधिक अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में अपने जिला का नाम रोशन किया। देश के आकांक्षी जिला चंबा की इन बेटियों पर समूचा जिला गौरव महसूस कर रहा।
ये भी पढ़ें: पवन नैयर ने हर्ष महाजन को फोन क्यों किया?
अंकिता शर्मा ने कौन बनेगा करोड़पति में खेलते हुए 6 लाख 40 हजार रुपए जीते तो जिला कांगड़ा के राजकीय राजीव गांधी कॉलेज नगरोटा-बगवां में बीटेक की पढ़ाई करने वाली इस छात्रा ने बीटेक में सबसे अधिक अंक हासिल कर हिमाचल में प्रथम स्थान हासिल कर राज्यपाल के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
ये भी पढ़ें: जिला चंबा के दो कर्मचारी सस्पेंड।