चंबा, (विनोद): चंबा पुलिस ने आधा किलो से अधिक चरस सहित 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को आज वीरवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
आरोपी युवकों के कब्जे से पकड़ी गई चरस
जानकारी के अनुसार चंबा पुलिस के एसआईयू सैल को यह सफलता प्राप्त हुई जब वह सलूणी की तरफ से गश्त करते हुए कोटी पुल के पास पहुंची। पुल के पास एक फास्ट फूड की रेहड़ी लगी हुई थी जहां पर दो युवक खड़े थे। पुलिस दल ने वहां रूक कर जब पूछताछ शुरू की तो दोनों युवक जिनके पास थेला था मौके से भाग खड़े हुए।
भागते समय उन्होंने अपने पास मौजूद थेले को फैंक दिया। उनकी इस हरकत को देखते हुए पुलिस टीम को संदेश हुआजिसके चलते उनका पीछा कर उन्हें धरदबौचा और उनसे पूछताछ की प्रक्रिया शुरू की तो साथ ही फैंके गए थेले को कब्जे में लेकर पुलिस ने जब उसे खोला तो उसमें बत्ती नुमा शक्ल में चरस पाई गई।
वजन करने पर यह चरस 507 ग्राम पाई गई। पुलिस ने दोनों युवकों से जब पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान 27 वर्षीय राजेंद्र पुत्र तेजा राम व 24 वर्षीय सोनू पुत्र राम दयाल दोनों निवासी गांव बडोगा डाकघर डांड तहसील सलूणी के रूप में बताई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।