एसआईयू सैल ने 1 गाड़ी से चरस बरामद की

बनीखेत, (मुकेश कुमार गोल्डी):  रविवार की तड़के समय करीब साढ़े 5 बजे एनएच-154A एसआईयू सैल चंबा ने एक गाड़ी से 1 किलो 248 ग्राम चरस पकड़ने में सफलता हासिल की। आरोपी वाहन चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने आरोपी को चरस सहित अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी जुटाने में जुट गई है। जानकारी के अनुसार चंबा पुलिस के एसआईयू दस्ते को यह कामयाबी उस वक्त हासिल हुई जब उसने रविवार की तड़के NH-154A पर बौंखरीमोड के पास चैकिंग के लिए नाका लगाया हुआ था।
सुबह करीब साढ़े पांच बजे चंबा की तरफ से एक गाड़ी नंबर HP-01C-1483 आई। पुलिस दल ने उसे जांच के लिए रूकवाया। पुलिस ने गाड़ी चालक से जब पूछताछ की तो वह कुछ हड़बड़ा गया। उसकी इस हरकत को देखते हुए पुलिस ने शंका होने पर गाड़ी की तलाशी ली।

पुलिस को तलाशी के दौरान गाड़ी से 1 किलो 248 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान महबूब निवासी गांव लखन तहसील चुराह जिला चम्बा के रूप में बताई।
पुलिस थाना डल्हौजी में आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम (एनडीपीसी) की धारा 20 व 25 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी गाड़ी चालक चरस की खेप को कहां से लाया था और इसे वह कहा, किसके पास लेकर जा रहा था इन तमाम बातों को पता लगाने में जुट गई है।
ये भी पढ़ें………………..
. पुलिस ने चरस सहित एक व्यक्ति को रंगे हाथों दबौचा।
. चिट्टा लेकर जा रहा था पुलिस ने धर लिया।