Update Time :
05:43:20 pm, Tuesday, 1 February 2022
44
एसडीएम चंबा नवीन तंवर से दोपहर बाद दी जानकारी
चंबा, (विनोद): 5 दिन बाद चंबा-भरमौर एनएच वाहनों के लिए खोला। मंगलवार दोपहर बाद यह मार्ग मैहला के पास छोटे वाहनों के लिए खुलने से चंबा उपमंडल के दायरे में आने वाले मैहला व उसके आगे के क्षेत्र भी पुन: जिला मुख्यालय से जुड़ गए हैं।
दोपहर बाद इस मार्ग पर एक बार फिर से छोटे वाहनों के दौड़ने से क्षेत्र के लोगों ने राहत भरी सांस ली। एसडीएम चंबा नवीन तंवरने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है लेकिन यहां से गुजरते समय वाहन चालक व लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि बड़े वाहनों को खोलने के संदर्भ में राष्ट्रीय उच्च मार्ग विभाग के साथ बात की जा रही है। विभाग द्वारा इसके लिए हामी भरने के बाद ही बड़े वाहनों को यहां से गुजरने की अनुमति प्रदान की जाएगी।
गौरतलब है कि चंबा-भरमौर एन.एच.मार्ग मैहला के पास बीते पांच दिनों से भारी मात्रा में चट्टानों के गिरने की वजह से बंद पड़ा था। हालांकि संबंधित विभाग ने रास्ते पर गिरे मलबे व पत्थरों को हटा दिया था लेकिन मलबा गिरने का दौर जारी था। यही वजह रही कि यह मार्ग पांच दिनों तक प्रत्येक प्रकार के वाहन की आवाजाही के बंद बंद पड़ा हुआ था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने भूवैज्ञानिक व एनडीआरफ की टीमों को बुला कर उक्त पहाड़ के संभावित गिरने वाले भाग को मुआयना करवाया तो साथ ही गिरने वाले संभावित भाग को भी गिरा दिया गया।
Update Time :
05:43:20 pm, Tuesday, 1 February 2022
एसडीएम चंबा नवीन तंवर से दोपहर बाद दी जानकारी
चंबा, (विनोद): 5 दिन बाद चंबा-भरमौर एनएच वाहनों के लिए खोला। मंगलवार दोपहर बाद यह मार्ग मैहला के पास छोटे वाहनों के लिए खुलने से चंबा उपमंडल के दायरे में आने वाले मैहला व उसके आगे के क्षेत्र भी पुन: जिला मुख्यालय से जुड़ गए हैं।
दोपहर बाद इस मार्ग पर एक बार फिर से छोटे वाहनों के दौड़ने से क्षेत्र के लोगों ने राहत भरी सांस ली। एसडीएम चंबा नवीन तंवरने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है लेकिन यहां से गुजरते समय वाहन चालक व लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि बड़े वाहनों को खोलने के संदर्भ में राष्ट्रीय उच्च मार्ग विभाग के साथ बात की जा रही है। विभाग द्वारा इसके लिए हामी भरने के बाद ही बड़े वाहनों को यहां से गुजरने की अनुमति प्रदान की जाएगी।
गौरतलब है कि चंबा-भरमौर एन.एच.मार्ग मैहला के पास बीते पांच दिनों से भारी मात्रा में चट्टानों के गिरने की वजह से बंद पड़ा था। हालांकि संबंधित विभाग ने रास्ते पर गिरे मलबे व पत्थरों को हटा दिया था लेकिन मलबा गिरने का दौर जारी था। यही वजह रही कि यह मार्ग पांच दिनों तक प्रत्येक प्रकार के वाहन की आवाजाही के बंद बंद पड़ा हुआ था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने भूवैज्ञानिक व एनडीआरफ की टीमों को बुला कर उक्त पहाड़ के संभावित गिरने वाले भाग को मुआयना करवाया तो साथ ही गिरने वाले संभावित भाग को भी गिरा दिया गया।