अवैध शराब को कब्जे में लेकर आरोपी जमानत पर रिहा
चुराह, 21 अक्तूबर (दलीप सिंह): 48 बोतले अवैध शराब ले जाते दो लोग लोगों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस थाना तीसा में दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया। मामले की पुष्टि SP चंबा अरुल कुमार ने की है। शराब के खिलाफ पुलिस थाना तीसा ने विशेष अभियान छेड़ दिया है। जिसके तहत पुलिस को सफलता मिली है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना प्रभारी तीसा बाबू राम जिन्होंने हाल ही में इस पुलिस थाना का प्रभार संभाला है को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि विकासखंड तीसा के दायरे में आने वाले ग्राम पंचायत सनवाल के मक्कन गांव में अवैध शराब का कारोबार जोरशोर से चला हुआ है।
थाना प्रभारी की अगुवाई में एक पुलिस दल ने उक्त गांव का रुख किया। पुलिस की दबिश की किसी को कानो कान खबर नहीं हुई। यही वजह रही कि पुलिस के इस दल ने मक्कन गांव के दो लोगों को अवैध शराब की 48 बोतलों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शराब को अपने कब्जे में लिया तो साथ ही गिरफ्तार किए आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया।
sp चंबा अरुल कुमार ने कहा कि पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के पुलिस पुलिस ने कमर कस ली है। उन्होंने कहा कि चिट्टा, चरस, अवैध शराब व नशे के अन्य अवैध कारोबार को अंजाम देने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।
ये भी पढ़ें:
. काले साने की खेप लेकर जा रहा था पुलिस ने पकड़ा