चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के चंबा में चिट्टा पंजाब से पहुंच रहा है। नशा तस्कर जिला चंबा की युवा पीढ़ी अपने नशे के जाल में फंसाने में जुटी हुई है। नशे का कारोबार करने वालों को पकड़ने में हिमाचल पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में चंबा पुलिस के एसआईयू सैल ने 2 युवकों को 2.49 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के कब्जे से 13 हजार कैश भी बरामद किया गया है। चंबा के पुलिस एसआईयू सैल को यह सफलता चंबा मुख्यालय के नये बस अड्डे पर गश्त के दौरान मिली। पुलिस थाना चंबा में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
SP चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों से मामले की पूछताछ जारी है। आरोपियों को रविवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा। ताकि इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारियों को जुटाया जा सके।
जानकारी के अनुसार चंबा पुलिस का एसआईयू सेल शनिवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे न्यू बस स्टैंड चंबा में गश्त पर थी। गश्त के दौरान न्यू बस अड्डा चंबा की दूसरी मंजिल पर नजर पड़ी तो वहां दो युवक बैठे हुए थे। पुलिस दल वहां पहुंचा तो वहां बैठे दोनों युवक घबरा गए।
पुलिस ने उनके हाव भाव भांपते हुए उनके पूछताछ की तो शंका हुई। पुलिस ने शक के आधार पर युवकों के पास मौजूद बैग की तलाशी ली। तलाशी में बैग में छिपा कर रखा चिट्टा पैंट की जेब से बरामद हुआ। वजन करने पर यह 2.49 ग्राम पाया गया। तलाशी लेने पर युवकों के कब्जे से 13 हजार रुपए की नगदी भी बरामद की।
ये भी पढ़ें: चुराह का युवक चरस ले जाता गिरफ्तार। कब्जे से इतनी चरस मिली।
पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर एक की पहचान 26 वर्षीय विकास पुत्र मंगल राम निवासी मोहल्ला कादिया चुंगी डाकघर बटाला तहसील व जिला गुरदासपुर के रूप में हुई। दूसरे 25 वर्षीय आरोपी की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र बुद्धू हाउस नंबर 52 निवासी गांव थींड तहसील बटाला जिला गुरदासपुर पंजाब के रूप में हुई।
ये भी पढ़ें: चंबा में नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा।
पुलिस की माने तो वह इन दोनों नशा तस्करों से पूछताछ करने में जुट गई है। उसका प्रयास है कि वह इन दोनों के चंबा लिंक के बारे में जानकारी हासिल कर पाए। पुलिस थाना चंबा में दोनों के खिलाफ NDPS ACT के तहत मामला दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: सूलणी के लिए 200 करोड़ का सेल्फ पारित।