चंबा के नैनीखड्ड में नशे का जहर चिट्टा सहित 2 युवक गिरफ्तार किए गए है। हिमाचल पुलिस के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा इकाई को बीती आधी रात सफलता मिली। दोनों आरोपी युवक जिला चंबा के रहने वाले।
चंबा, ( विनोद ): चंबा-पठानकोट एनएच पर दो युवक 17़66 ग्राम चिट्टा के आरोप में गिरफ्तार हुए है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया। हिमाचल ANTC कांगड़ा यूनिट को यह सफलता मिली।
जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा की टीम को सूचना मिली कि दो युवक अंगलोट रेन शैल्टर में बैठे है जिनके पास नशीला पदार्थ हेरोइन / चिट्टा है। पुलिस ने आधी रात को ही सूचना के आधार पर उक्त स्थान पर पहुंच कर वहां बैठे दो युवकों को धरा। पुलिस ने शंका के आधार उनकी तलाशी ली तो कब्जे से 17.66 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
ये भी पढ़ें : नशे की खेप के साथ 20 वर्षीय युवक धरा।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान आशिक अली पुत्र रमजान निवासी गांव नेरा डाकघर गनेड़ तहसील चुराह व अकबल मोहम्मद निवासी गनेड़ चुराह के रूप में हुई। एएनटीएफ कांगड़ा की टीम की अगुवाई एएसआई करतार सिंह ने की। टीम में एचएचसी मनोहर, संजय व कांस्टेबल राम चंद शामिल रहे। पुलिस थाना चुवाड़ी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें : दो माह बाद भरा यह पद।