2 वर्ष बाद खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

मेडिकल कॉलेज चंबा के छात्र-छात्राओं सहित फैकेल्टी खिलाड़ी भाग ले रहे 

चंबा, 22 अक्तूबर (विनोद): 2 वर्ष बाद मेडिकल कॉलेज चंबा की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को पुलिस मैदान बारगाह में शुरू हुई। तीन दिवसीय इस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के प्राचार्य डा. रमेश भारती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए की।
2 वर्ष बाद खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

खेलकूद प्रतियोगिता में एक प्रतिभागी भाग लेता हुआ

इस तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में 100 के करीब प्रतिभागी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित फैकल्टी भी विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लेगे। इस खेल स्पर्धा शुभारंभ के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. रमेश भारती ने कहा कि कोविड की वजह से बीते दो वर्ष में इस स्पर्धा का आयोजन नहीं किया जा सका।
2 वर्ष बाद खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

खेलकूद प्रतियोगिता की लंबी कूद में भाग लेता प्रतिभागी

ऐसे में कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित फैकल्टी को इसका बेसब्री के साथ इंतजार था। उन्होंने कहा कि जहां तक खेलों की बात है तो खेले हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। खेलों से जहां हम खुद को मानसिक तनाव से दूर रख सकते हैं तो साथ ही खेलों से तम व मन स्वस्थ रहता है।
2 वर्ष बाद खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

मेडिकल कॉलेज चंबा की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्यातिथि प्राचार्य डॉ रमेश भारती खिलाड़ियों संग खेल का लुत्फ लेते हुए।

डाॅ भारती ने कहा कि खेलों के माध्यम से हमारे बीच टीम भावना भी पैदा होती है जो हमें एक-दूसरे के साथ तालमेल बिठाते हुए काम करने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि यह तीसरा मौका है जब इस मेडिकल कॉलेज द्वारा यह खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
2 वर्ष बाद खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

मेडिकल कॉलेज चंबा की तीसरी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का रिबन काट कर कॉलेज के प्राचार्य डाॅ रमेश भारती शुभारंभ करते हुए

उन्होंने बताया कि इसके लिए खेल आयोजन समिति गठित की गई है जिसके माध्यम से इसका आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस स्पर्धा में कबड्डी, गोला फैंक, किक्रेट व लंबी कूद सहित अन्य खेले शामिल है।
उन्होंने इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर  डॉ  रणदीप मान, डाॅ रंजीत कौर, स्पोर्ट्स सलाहकार डॉ दिलबाग सिंह, डॉ आकर्ष शर्मा, डॉ विनोद सहित अन्य मौजूद रहे।

पहले दिन के परिणाम

पहले दिन कब्ड्डी के मैच का आयोजन हुआ। इस मैच में टीम 2018 ने 2019 टीम को 7 अंकों से पराजित किया। लड़कियों की लंबी कूद प्रतियोगिता में यशिका और मीनाक्षी प्रथम, अनिमा द्वितीय व केमया तृतीय स्थान पर ही।
लड़कों की लंबी कूद प्रतियोगिता मं मोहित ने पहला, योगेश ने दूसरा व इशान ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला की 400 मीटर दौड़ में अर्शिया शर्मा ने पहला, मिनाक्षी ने दूसरा व कामया व नेंसी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कों की 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा में नवीन प्रथम, चैतन्य द्वितीय व सूर्याकांत तृतीय रहे। 100 मीटर की सैमीफाईनल में मोहित, अंकित, सोमेश, योगेश, अमित व अनीश विजेता रहे।
ये भी पढ़ें………….
. युवक ने इस तरह से अपनी जान दी।
जीत का रिकॉर्ड बनाएगी भाजपा-जय सिंह

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *