18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों के लिए ऑन लाईन पंजीकरण सुविधा उपलब्ध
- Chamba Ki Awaj
- Update Time : 01:54:37 pm, Tuesday, 25 May 2021
- 507
चम्बा, 25 मई (रेखा): 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों के लिए ऑन लाईन पंजीकरण सुविधा उपलब्ध है। कोविड पोर्टल पर टीकाकरण के लिए ऑन लाईन पंजीकरण तथा अपाईंटमैंट की सुविधा मुहैया करवाई गई है। ऐसे में इस आयु वर्ग के लोग अपना टीकाकरण करवाने के लिए ऑन लाईन पंजीकरण करवाने की प्रक्रिया को अंजाम दे। सी.एम.ओ.चम्बा डा. कपिल शर्मा ने यह बात कही। सी.एम.ओ.ने कहा कि वर्तमान में यह सुविधा केवल सरकारी कोविड टीकाकरण केन्द्र में ही दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 18 से 44 वर्ष तक के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण की अगली तिथि 27 मई, 2021 को निर्धारित की गई है, जिसके लिए कोविड पोर्टल तथा आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से युवा पंजीकरण करवा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के कारण टीकाकरण स्थलों पर भीड़ इकट्ठा होने की संभावना के दृष्टिगत पहले की तरह सत्र ऑनलाइन प्रकाशित किए गए हैं तथा 27 मई 2021 को टीकाकरण के लिए 18 से 44 वर्ष तक के आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को ऑनलाइन अपोइंटमेंट बुक करनी होगी। उन्होंने वैक्सीन लगवाने के लिए पंजीकृत सभी युवाओं से आग्रह किया है कि वे टीकाकरण स्थल पर अवश्य जाए और समय से पहुंच कर टीका जरुर लगवाए।
Tag :
Popular Post