जिला स्तरीय मासिक कल्याण एवं अपराध बैठक में इसे अंजाम दिया
चंबा, 11 अगस्त (विनोद): दो मामलों में पुलिस द्वारा पकड़ी गई 1 किलो 180 ग्राम चरस को नष्ट किया गया। मंगलवार को जिला पुलिस मुख्यालय में आयोजित जिला पुलिस की मासिक जिला स्तरीय कल्याण एवं अपराध बैठक के बाद इस कार्य को अंजाम दिया गया।
बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूल कुमार ने जिला चंबा ने की। बैठक के दौरान समस्त पर्यवेक्षक अधिकारियों, जिला के तमाम पुलिस थाना प्रभारियों सहित पुलिस चौकियों के प्रभारियों ने भाग लिया।
चरस को नष्ट करने से पूर्व जिला स्तरीय कल्याण एवं अपराध समीक्षा बैठक में भाग लेते पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भाग लेते हुए। फोटो चंबा की आवाज
बैठक में एक माह के दौरान जिला में सामने आए मामलों को लेकर चर्चा की गई तो साथ ही पुलिस थानों व चौकियों में लंबित पड़े मामलों की जांच प्रक्रिया की समीक्षा की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंबा ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को लंबित पड़े मामलों की जांच प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तमाम पुलिस कर्मियों विशेषकर पुलिस अधिकारियों, थाना व पुलिस चौकी प्रभारियों को मादक द्रव्य पदार्थो के मामलों पर प्रभावी ढंग से नुकेल कसने के साथ-साथ इनमें शामिल लोगों का सलाखों के पीछे पहुंचाने के आदेश दिए। उन्हाेंने चरस व शराब की तस्करी करने वालों पर नुकेल कसने की बात भी कही।
उन्होंने कहा कि जिला में अपराध की घटनाओं के साथ-साथ यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ा जाए। उन्होंने सभी पुलिस थानों व चौकियों के प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए कि वह जनता के साथ मित्रतापूर्ण संबंध बनाएँ ताकि आम जनता बिना किसी भय के पुलिस का साथ दें ।
इस बैठक मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला चंबा के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चम्बा विनोद धीमान, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, उप पुलिस अधीक्षक डल्हौजी, उप पुलिस अधीक्षक सलुणी शेर सिंह सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
बैठक के उपरांत पुलिस द्वारा अलग-अगल दो मामलों में दो मुकदमों के माध्यम से पकड़ी गई 1 किलो 180 ग्राम चरस को ड्रग डिस्पोजल कमेटी (Drug Disposal Committee) की उपस्थिति में पुलिस लाईन परिसर में नष्ट किया गया।की उपस्थिति मे पुलिस लाइन परिसर चम्बा मे नष्ट किया गया।