पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार किया
चंबा, 10 जुलाई (विनोद): पुलिस ने लाखों रुपए की जड़ी-बुटियों को अवैध रूप से ले जाते हुए लोगों को दो गाड़ियों सहित रंगे हाथों धरा है। पुलिस ने सातों लोगों के खिलाफ दर्ज कर गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलिस चेक पोस्ट लंगेरा में दो पिकअप गाड़ियां जिनका नंबर एचपी 67-2520 व एचपी 73-0998 आई। पुलिस ने जांच के लिए इन गाड़ियों को रोका और जब इनकी तलाशी ली तो गाड़ी के लकड़ियों थी। पुलिस की मुस्तैद टीम ने जब लकड़ियों को एक तरफ किया तो नीचे बोरियां पाई गई।

शंका होने पर जब इन बोरियों को निकाल कर उन्हें खोला तो उसमें लाखों रुपए की वन संपदा पाई गई। इसमें काकटू व सालम मिश्री जड़ी बूटी पाई गई। पुलिस ने इस बारे में जब गाड़ी में सवार लोगों से पूछताछ की तो वे इन से संबंधित कोई भी सरकारी कागज नहीं दिखा गए। इस वजह से पुलिस ने दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर गाड़ी में सवार सात लोगों को गिरफ्तार कर दिया।

धरे गए आरोपियों की पहचान जगदीश पुत्र पंछी गांव कसिरी, विपिन कुमार पुत्र मान सिंह निवासी गांव द्रोवड़ी, देशराज पुत्र शिवराम निवासी गांव कसिरी डाकघर किहार, इमरान पुत्र जान मोहम्मद निवासी अकूंजा डाकघर किहार, रहमत अली पुत्र बशीर अहमद निवासी गांव जलाड़ी डाकघर संघणी, शपकत अली पुत्र नूरदीन निवासी जलाड़ी व मोहम्मद रफी पुत्र क्यूम निवासी गांव जलाड़ी के रूप में की है।
