मवेशी चराने गए व्यक्ति का शव मिला

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया

चंबा, 15 जून (विनोद): जिला चम्बा में एक व्यक्ति की ढांक से गिरने की वजह से मृत्यु हो गई है। पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया।
परिजनों ने इस मामले पर किसी प्रकार का संदेश नहीं जताया जिस वजह से पुलिस ने मामले को सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर किया।
जानकारी के अनुसार इंद्र कुमार पुत्र रूमाल सिंह निवासी गांव गुराड़ पंचायत करियां सोमवार को अपने मवेशियों को चराने के लिए पास के जंगल में गया हुआ था।
शाम को घर में मवेशी लौट आए लेकिन इंद्र कुमार वापिस नहीं लौटा। इस पर घरवालों ने अपने स्तर पर इंद्र कुमार की तलाश के लिए जंगल की तरफ रूख किया।
कई घंटों तक घरवाले गांव वालों के साथ मिलकर अपने स्तर पर इंद्र की तलाश में जुटे रहें।
घरवालों वाले इस उसय भौच्चके रह गए जब इंद्र कुमार का शव उन्हें जंगल से बरामद हुई।
घरवालों ने उसे उपचार के लिए मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा पहुंचाया जहां डियूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल स्टॉफ द्वारा इस बारे पुलिस को सूचित किया गया जिसके चलते पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया।
मंगलवार को पुलिस ने मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
प्रभावित परिवार ने पुलिस को बताया कि इंद्र कुमार मवेशियों को चराने के लिए जंगल ले गया था वहां उसका पांव फिसल गया जिस वजह से वह ढांक से गिर गया। इस कारण उसकी मौत हो गई।
मामले की पुष्टि करते हुए एस.पी.चम्बा अरूल कुमार ने कहा कि मृतक के परिजनों ने इस घटना के प्रति कोई शंका नहीं जताई जिस वजह से पुलिस ने मामले पर 174 के तहत कारवाई की है।
इसे भी जरुर पढ़ें-: पुलिस ने आखिरकार इसे दबौच ही लिया।