पांगी घाटी में हिम तेंदूए की मौजूदगी में मिल चुके है निशान व प्रमाण
चंबा, ( ब्यूरो ): पांगी घाटी में एक बार फिर बर्फानी तेंदुए को तलाशा जाएगा। इस कार्य को अंजाम देने के लिए वन्य प्राणी विभाग जनजातीय क्षेत्र पांगी के जंगलों में 50 ट्रैप कैमरे लगाएगी। बीते वर्ष वन्य प्राणी विभाग को इस दिशा में निराशा का सामना करना पड़ा था लेकिन इतना जरुर है कि पांगी में हिम तेंदूए के होने के प्रमाण मिले थे। इसके बाद से वहां वन्य प्राणी विभाग इस प्रजाति के संरक्षण को लेकर सक्रिय है।
एक वर्ष पहले पांगी के जंगलों में Snow Leopard की मौजूदगी के साथ उसके फलने-फूलने के प्रमाण मिले थे। विभाग द्वारा स्थापित किए गए ट्रेप कैमरों में बर्फीले तेंदूए की पांच तस्वीरें कैद हुई थी जिसमें मादा तेंदुआ अपने नवजात बच्चों के साथ विचरण करती देगी गई।
इससे उत्साहित होकर विभाग ने विगत सर्दी के मौसम में जंगलों में नये ट्रेप कैमरे लगाकर इनकी संख्या को जानने का प्रयास किया लेकिन निराश हाथ लगी। क्योंकि इन कैमरों में एक भी हिम तेंदूए की तस्वीर कैद नहीं हुई।
ये भी पढ़ें: हिमाचल देश का पहला धुंआ रहित प्रदेश।
वन्य प्राणी मंडल चंबा के डीएफओ राजीव कुमार का कहना है कि अब वन्य प्राणी विभाग उन स्थानों पर ट्रैप कैमरे लगाने की योजना बना रहा है जहां पहले इस दुलर्भ प्रजाति के वन्य प्राणी की तस्वीरें कैद हुई थी।
ये भी पढ़ें: जिला चंबा में बच्ची के साथ दुष्कर्म।