पांगी में दिलदहला देने वाला मामला सामने आया

अंधविश्वास व जादू टोने की वजह से एक ही परिवार के तीन लोगों की जान गई

चंबा, 29 जुलाई (विनोद): पांगी घाटी में अंधविश्वास के साथ जुड़ा हुआ दिल को दहलादेने वाला मामला सामने आया है। घाटी की ग्राम पंचायत रेई के एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने जहां घर से महिला का फंदे पर लटका हुआ शव बरामद किया है तो वहीं उक्त महिला के बेटे का शव भी बरामद किया है।

18 वर्षीय बेटे के शव की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि उसकी मांस भी गलने लग पड़ा है। ऐसे में उसकी मौत कई दिन पहले होने की बात कही जा रही है तो वहीं महिला ने फंदा हाल ही में लगाया है। उधर इसी महिला की एक 15 वर्षीय बेटी को कुछ दिन पहले पांगी से चंबा उपचार के लिए लाया गया था जिसकी तीन दिन पहले चंबा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। ऐसे में यह पूरा मामला रहस्यमयी बना हुआ है तो साथ ही इस पूरे मामले को अंध विश्वास के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है।

इस पूरे मामले में हैरान करने वाली बात है कि मरने वालों में किसी भी सदस्य में किसी प्रकार की गंभीर बीमारी नहीं पाई गई है। जानकारी के अनुसार प्यार देई (40) पत्नी वेदब्यास निवासी गांव मझरौऊ पंचायत रेई तहसील पांगी ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने जब फंदा लगाया उस समय घर पर अन्य कोई भी मौजूद नहीं ‌था।
महिला का पति बेद व्यास रविवार को पांगी से अपनी दो बेटियों को ईलाज के लिए चंबा लेकर गया था। दो दिन पहले एक बेटी की मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। जिसका अंतिम संस्क‌ार भी चंबा की एक संस्था ने किया था,जबकि दूसरी बेटी अभी तक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है।
वेदव्यास वीरवार को जब चंबा से वापिस पांगी स्थिति रेई पंचायत के अपने घर लौटा तो उसने घर के भीतर अपनी पत्नी को फंदे पर झूलते हुए पाया। उसने इस बारे में अपने पड़ोसियों को बताया। पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर जब पुलिस टीम जांच के लिए घर पहुंची तो महिला का शव फंदे पर झूल रहा था।
घर में महिला का बेटा भी मृत पड़ा था। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज भेज दिए। शुक्रवार को फोरेंसिक एक्सपर्ट मेडिकल कॉलेज में दोनों शवों का पोस्ट मार्टम करके मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास करेंगे। उधर मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ने वाली लड़की का भी पोस्ट मार्टम करवाया गया है।
जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है। समाचार लिखे जाने तक वेदब्यास के मृत बेटे प्रेमजीत व पत्नी प्यार देई का शव पोस्ट मार्टम के लिए पांगी से चंबा मेडिकल कॉलेज लाया जा रहा है। बताया जाता है कि मृतक प्यार देई खुद को देवी की गुर मानती थी। उसने अपने परिवार को गांव में अन्य लोगों के साथ मेल-जोल करने पर रोक लगा रखी थी।
पूरा परिवार अपने घर के अंदर रहता था। जहां पर परिवार प्यार देई के कहे अनुसार ही सारे कार्य करता था। ऐसे क्यास लगाए जा रहे हैं कि प्यार देई के बेटे की मौत काफी दिन पहले हो चुकी थी। शव का अंतिम संस्कार करने की बजाए उसे दोबारा जीवित करने के लिए तंत्र साधना का प्रयोग किया जा रहा है।
क्या कहते है डीएसपी चंबा
डीएसपी चंबा अभिमन्यु ने बताया कि जिला चंबा के पांगी में महिला व उसके बेटे का शव बरामद हुआ है। लड़के के शव को देख लग रहा है कि वह काफी दिन पुराना है। कितने दिन पहले उसकी मौत हुई थी, इसका पता पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट में लगेगा।
मौत के सही कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरएफएसएल धर्मशाला की टीम को मौके के लिए बुलाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रथम दृष्टि में यह मामला अंधविश्वास व जादू-टोने से जुड़ा हुआ पाया गया है।
ये भी पढ़े- इस वजह से जिला चंबा का मान सम्मान बढ़ा।