बौंदेड़ी से चम्बा आते समय क्लोनी के पास सड़क से नीचे जा गिरी बस
चम्बा, 10 मार्च (विनोद): बुधवार की सुबह तीसा मार्ग पर एक निजी बस के दुर्घटना ग्रस्त होने से करीब 6 लोगों की मौक पर ही मृत्यु हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही एस.डी.एम. चुराह व एस.एच.ओ. तीसा मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि यह बस हादसा इतना भयावह है कि इसमें सवार चंद लोगों की ही जान बच पाई है।



