सत्ता के नशे में चूर भाजपाई कानून को अपने हाथों में लेने से गुरेज नहीं कर रहें
जुलाहकड़ी में हुई मारपीट के मामले को लेकर बोले जिला कांग्रेस अध्यक्ष
नीरज नैयर ने कहा भाजपा नेता ने मामले को दवाने का भरपूर प्रयास किया
चम्बा, 20 मई (विनोद): सत्ता के नशे में चूर भाजपाई कानून को अपने हाथों में लेने से गुरेज नहीं कर रहें। जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीरज नैयर ने नगर के जुलाहकड़ी मोहल्ला में हुई मारपीट के मामले को लेकर जारी अपने ब्यान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा समर्थक पार्षद ने अपने साथियों संग मिलकर कांग्रेस समर्थक की इस कदर बेरहमी से पिटा कि उसे अस्पताल पहुंचाने की नौबत आ गई। इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि भाजपा समर्थक सत्ता के नशे में इस कदर चुर हो चुके हैं कि कानून को अपने हाथों में लेने से गुरेज नहीं कर रहें है। नैयर ने कहा कि बेहद अफसोस की बात है कि इस मामले को दवाने में भाजपा के एक नेता ने स्वास्थ्य व पुलिस अधिकारियों पर दवाब बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। नीरज नैयर ने कहा कि गत रोज नगर के जुलाहकड़ी वार्ड के भाजपा समर्थक एक पार्षद ने इसी वार्ड के पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस समर्थक को फोन कर बुलाया व अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर बुरी तरह पीट दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता व पार्षद अपने पद की गरिमा को भी ध्यान में न रखकर मारपीट जैसी वाकया समाज के समक्ष रख रहे है। उन्होंने जिला कांग्रेस पार्टी गत रोज जुलाकड़ी प्रकरण की निंदा करने सहित सरकार, जिला प्रशासन व पुलिस से मांग करते है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच सहित दोषियों के विरूद्ध उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए अन्यथा जिला कांग्रेस कमेटी चंबा इस दिशा में आंदोलन की राह अपनाने से गुरेज नहीं करेंगे।
Tag :