चंबा की आवाज़: नगर के मुहल्ला बनगोटू में 9 फरवरी को बंद रहेगी। चंबा शहर के इस मुहल्ला के तहत एल. टी.लाइन की आवश्यक मुरम्मत व रखरखाव कार्यों के कारण आज यह सुविधा बाधित रहेगी। सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल नंबर -1 राज सिंह ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को विद्युत सप्लाई सुबह 11 बजे से शाम 2 बजे तक बनगोटू मोहल्ला की लाइन के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं की विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने यह भी बताया कि लाइन मुरम्मत का कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा।
बनगोटू में आज बिजली बंद रहेगी
- Chamba Ki Awaj
- Update Time : 03:32:54 am, Tuesday, 9 February 2021
- 415
Tag :
Popular Post