पूर्व में भाजपा व कांग्रेस के नेता चुराह में पिकनिक मनाने आते थे- हंसराज
विधानसभा उपाध्यक्ष ने अपने पार्टी के नेताओं को भी नहीं बक्शा तो साथ ही कहा कि वे चुराह में पिकनिक मनाने आते थे
धारा 144 के लागू होने व कोरोना कर्फ्य पर सवाल उठाने वालों पर नाराजगी जताई
चम्बा, 7 मई (विनोद): प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष ने एक बार फिर से अपनी बेवाकी को दिखाते हुए कांग्रेस के साथ-साथ अपनी ही पार्टी के पूर्व नेताओं की कार्यशाली पर सवाल उठाया है। डा. हंसराज ने कहा कि चुराह घाटी में कांग्रेसी नेता और भाजपा के कुछ नेता अपने कार्यकाल में चुराह में सिर्फ पिकनिप मनाने आते थे। उन्होंने यह भी कहा कि उनके राजनीति में आने से पूर्व चुराह में कांग्रेस व भाजपा को दो-चार लोग ही चलाते थे क्योंकि वे नेता चुराह से बाहर के थे। अपने ब्यानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले चुराह के इस विधायक ने एक बार फिर से अपने ब्यान से राजनीति को गर्माने का काम किया है। सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए हंसराज ने कहा कि कुछ लोग सरकार द्वारा लागू की गई धारा 144 व कोरोना कर्फ्यू को लेकर बेमतलब की ब्यानबाजी कर रहें हैं जो कि पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कांग्रेस काे आड़े हाथों लेते हुए कहां कि कांग्रेसी नेता चुराह के पूर्व विधायक सुरेंद्र भारद्वाज ने अब चुराह में उनके घर के साथ अपना ठिकाना बना लिया है। तो साथ ही उन्होंने कुछ लोगों के नाम लिए वगैर उन्हें बरसाती मेंढ़क की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग चुराह को यू.पी. व जम्मू-कश्मीर बनाना चाहते हैं। ऐसा हरगिज नहीं होने दिया जाएगा। गौतस्करी व हत्या के मामले पर उन्होंने कहा कि इस मामले को बेवजह तुल दिया गया। तीसा के एस.एच.ओ. के तबादले पर बेवजह सवाल उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को लेकर दूसरे लोगों को टिप्पणी करने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर चुराह के प्रारवध में विकास लिखा होगा तो वहां की जनता सेवा की मौका देगी। उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी फकीरों वाली है। उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि उन्होंने अगला चुनाव तो लड़ना ही है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि राजनीति, क्रिकेट व फिल्मी जगत में 70 प्रतिशत भाग्य चलता है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग नया प्रोपोगंडा गढ़ रहें है। उन्होंने चुराह के लोगों को ऐसी बातों में न आने की बात कही।
Tag :