चंबा 18 जनवरी (विनोद): चुराह उपमंडल के दायरे में आने वाले हमल-मसरूंड मार्ग पर एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में गाड़ी चालक की मौत हो गई। इस घटना के बारे में जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच गई और उसने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया। गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता लगाने में भी पुलिस जुट गई है। मृतक गाड़ी चालक की पहचान 30 वर्षीय प्रवीण कुमार पुत्र किरपाराम निवासी गांव भगड़ोथा (चंबा) के रूप में हुई है। मिली जानकारी अनुसार यह पिकअप में पुखरी से अपने घर जा रहा था। गाड़ी आधे रास्ते ही पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना रविवार रात की बताई जा रही है।
पिकअप दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी चालक की मौत
- Chamba Ki Awaj
- Update Time : 03:04:19 pm, Monday, 18 January 2021
- 2555
Tag :