×
11:34 pm, Monday, 13 January 2025

डिलिवरी पैकेट से जो निकला उसे देखकर हर कोई हैरान हो गया

चम्बा, 25 मई (विनोद): ऑनलाईन मोबाइल खरीदा लेकिन डिलिवरी पैकेट से जो निकला उसे देखकर हर कोई हैरान हो गया। इस बारे में जब संबन्धित कंपनी से संपर्क किया तो उसने अगले 10 दिनों के भीतर मोबाइल देने की बात कही। यह मामला हिमाचल के हमीरपुर जिला की है। अणु के रहने वाले शशि ठाकुर ने बताया कि उन्होंने एक निजी कंपनी से 15 हजार रुपए कीमत का एक मोबाइल फोन ऑनलाईन खरीदा था। उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड से मोबाइल फोन और डिलिवरी का भुगतान किया था। लेकिन जब डिलिवरी वाला घर पहुंचा तो डिलिवरी पैकेट को खोला गया तो उसमें से जो निकला उसे देखकर हर कोई हैरान हो गया। डिब्बे में से प्याज निकला। इस पर उसने कंपनी के गुरूग्राम स्थित कार्यालय में संपर्क किया तो उन्होंने लिखित में शिकायत करने को कहा। शशि ने बताया कि ईमल के माध्यम से कंपनी मुख्यालय में इस मामले की शिकायत कर दी है। शशि ठाकुर ने कहा कि कंपनी ने उन्हें दस दिन के भीतर नये फोन की डिलिवरी की बात कही है। उगर उन्हें फोन नहीं मिला तो न्यायाल में केस किया जाएगा।
Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा में वन विभाग ने 3 वनकाटु धरे,कब्जे से चेन पावर शॉ बरामद

डिलिवरी पैकेट से जो निकला उसे देखकर हर कोई हैरान हो गया

Update Time : 06:29:27 pm, Tuesday, 25 May 2021
चम्बा, 25 मई (विनोद): ऑनलाईन मोबाइल खरीदा लेकिन डिलिवरी पैकेट से जो निकला उसे देखकर हर कोई हैरान हो गया। इस बारे में जब संबन्धित कंपनी से संपर्क किया तो उसने अगले 10 दिनों के भीतर मोबाइल देने की बात कही। यह मामला हिमाचल के हमीरपुर जिला की है। अणु के रहने वाले शशि ठाकुर ने बताया कि उन्होंने एक निजी कंपनी से 15 हजार रुपए कीमत का एक मोबाइल फोन ऑनलाईन खरीदा था। उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड से मोबाइल फोन और डिलिवरी का भुगतान किया था। लेकिन जब डिलिवरी वाला घर पहुंचा तो डिलिवरी पैकेट को खोला गया तो उसमें से जो निकला उसे देखकर हर कोई हैरान हो गया। डिब्बे में से प्याज निकला। इस पर उसने कंपनी के गुरूग्राम स्थित कार्यालय में संपर्क किया तो उन्होंने लिखित में शिकायत करने को कहा। शशि ने बताया कि ईमल के माध्यम से कंपनी मुख्यालय में इस मामले की शिकायत कर दी है। शशि ठाकुर ने कहा कि कंपनी ने उन्हें दस दिन के भीतर नये फोन की डिलिवरी की बात कही है। उगर उन्हें फोन नहीं मिला तो न्यायाल में केस किया जाएगा।