चंबा,भटियात व चुराह के कोविड रोगी ने दम तोड़ा
चम्बा, 13 मई (विनोद): जिला चम्बा के कोविड संक्रमित तीन लोगों की मृत्यु हो गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने वीरवार की सुबह इनके बारे में जानकारी दी। जानकारी अनुसार मरने वालों में एक 85 वर्षीय पुरूष निवासी गांव खलेतर डाकघर गाहर स्वास्थ्य खंड समोट, 50 वर्षीय महिला निवासी मोहल्ला अप्पर जुलाहकड़ी व 61 वर्षीय पुरूष निवासी गांव जसौरगढ़ का नाम शामिल है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि खलेतर निवासी को उपचार के लिए 7 मई को भर्ती करवाया गया था जिसने बुधवार की रात सवा दस बजे अंतिम सांस ली। मोहल्ला अप्पर जुलाहकड़ी निवासी को उपचार के लिए 12 मई को भर्ती किया गया था जिसने बुधवार की रात 11 बजकर 25 मिनट पर आखिरी सांस ली। जसौरगढ़ निवासी जो कि 12 मई को भर्ती हुआ था उसने बुधवार रात 8 बजे दम तोड़ दिया। इस नये मामलों के सामने आने की वजह से अब जिला चम्बा के कोविड-19 संक्रमित लोगों के मरने वाला का आंकड़ा बढ़कर 83 हाे गया है।
Tag :