चरस तस्करी के आरोप में युवक धरा

चम्बा, 28 मई (विनोद): हिमाचल पुलिस ने एक युवक को 1 किलो 238 ग्राम चरस तस्करी करते हुए रंगे हाथों धरा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस.एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि यह चरस कहां से और किससे लाई गई थी तो साथ ही चरस की यह खेप कहा पहुंचाई जानी थी।
पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति को दबौच कर जब शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके पास मौजूद बैग से पुलिस को 1 किलाे 238 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस युवक से जब पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान केहर सिंह निवासी फोजल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से यह जानकारी हासिल करने में जुड़ गई है कि यह चरस कहां से लाई जा रही थी।
पुलिस से प्राप्त अनुसार पुलिस का विशेष जांच दस्ता जब गश्त पर निकला हुआ था तो फोजल-नेरी गांव के पास उसने नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान नेरी की तरफ से एक युवक पैदल चला आ रहा था। जैसे ही उसकी नजर सामने मौजूद पुलिस टीम पर पड़ी तो उसने वहां से भागने का प्रयास किया। इस दौरान उसके हाथ में एक बैग मौजूद था। मौके पर मुस्तैद पुलिस टीम ने उसकी इस संदिग्ध हरकत को देखते हुए उसका पीछा किया और कुछ दूरी पर उसे दबौच लिया।