×
2:52 pm, Monday, 13 January 2025

इंजीनियरिंग की पढ़ाई को ग्रामीण क्षेत्र के विकास का आधार बनाना चाहती है शिवानी

यूं तो पंचायत स्तर की राजनीति को छोटे दर्जे का माना जाता है लेकिन इस बार ये चुनाव बड़े बड़े कारनामे करने वाला है। चुनाव रोस्टर ने जहां कई दिग्गजों को इस बार बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया है तो साथ ही कई नहीं प्रतिभाओं को आगे आने का मौका भी प्रदान किया है। इस सूची में इंजीनियर शिवानी का नाम भी शामिल है जोकि अपनी इंजीनियरिंग की शिक्षा को सोशल इंजीनियरिंग का रूप देकर अपने जिला परिषद वार्ड बख्तपुर का स्वरूप बदलने की इच्छा रखती है। इंजीनियर लड़की का क्या कहना है रिपोर्ट में सुने।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा में वन विभाग ने 3 वनकाटु धरे,कब्जे से चेन पावर शॉ बरामद

इंजीनियरिंग की पढ़ाई को ग्रामीण क्षेत्र के विकास का आधार बनाना चाहती है शिवानी

Update Time : 03:10:41 pm, Monday, 28 December 2020

यूं तो पंचायत स्तर की राजनीति को छोटे दर्जे का माना जाता है लेकिन इस बार ये चुनाव बड़े बड़े कारनामे करने वाला है। चुनाव रोस्टर ने जहां कई दिग्गजों को इस बार बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया है तो साथ ही कई नहीं प्रतिभाओं को आगे आने का मौका भी प्रदान किया है। इस सूची में इंजीनियर शिवानी का नाम भी शामिल है जोकि अपनी इंजीनियरिंग की शिक्षा को सोशल इंजीनियरिंग का रूप देकर अपने जिला परिषद वार्ड बख्तपुर का स्वरूप बदलने की इच्छा रखती है। इंजीनियर लड़की का क्या कहना है रिपोर्ट में सुने।