हादसा: युवक की खंभे से गिरकर मौत

तीसा, (ब्यूरो): बिजली की तारों को ठीक करते समय युवक की खंभे से गिरकर मौत हो गई। एक अन्य घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे उपचार के लिए छुट्टी दे दी गई। यह घटना सोमवार की दोपहर को घटी। सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। मामले की पुष्टि एसएचओ तीसा जोगिंद्र ने की है।

 

जानकारी के अनुसार सोमवार को चुराह उपमंडल के बिजली की तारों के रखरखाव के कार्य को अंजाम दिया जा रहा था। दोपहर को नकरोड़ के पास बिजली के एक खंभे पर चढ़ कर ठेकेदार के दो मजदूर अपने कार्य को अंजाम दे रहे थे तो किसी कारण से दोनों खंभे से नीचे आ गिरे। 

 

इस घटना में तारिक हुसैन पुत्र मोहम्मद अकरम निवासी गांव परवाल जिला डोडा जम्मू-कश्मीर बुरी तरह से घायल हो गया जबकि उसके दूसरे साथी को मामूली चोटें आई। दोनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल तीसा लाया गया जहां पर डियूटी पर तैनात चिकित्सक ने तारिक हुसैन को मृत घोषित कर दिया।

जबकि दूसरे व्यक्ति को मामूली चोटें आई जिस वजह से उसे उपचार देकर भेज दिया गया।
पुलिस थाना तीसा को इस घटना के बारे में सूचना दी गई जिस वजह से पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया और उसके परिजनों को सौंप दिया।

 

पुलिस ने इस मामले पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई। गौरतलब है कि इन दिनों चुराह में बिजली की तारों के रखरखाव के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *