×
2:48 am, Friday, 4 April 2025

सियूल नदी में बाराती युवक की डूबने से मौत, दोस्त की शादी में शामिल था

Youth dead drowned in Seul river police case

Youth dead drowned in Seul river : जिला चंबा के सलूणी की स्यूल नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। शादी की खुशियों में मायसी का माहौल बना।

सलूणी, ( दिनेश ) : दोस्त की शादी में शामिल होने का चंद रोज पहले ही छुट्टी पर आए विजय शादी में शामिल होने को लेकर बेहद उत्साहित था। शनिवार को दोस्त की शादी की बारात में शामिल होकर सलूणी उपमंडल के गांव हांगुई से वणी के लिए दोस्तों संग नाचते, गाते हुए निकला। रात को वणी पहुंचा और आराम किया।

रविवार की सुबह गर्मी से राहत पाने को दोस्तों के संग स्यूल नदी में नहाने के लिए गया। पानी में अटखेलिया करते समय किसी को भी इस बात का एहसास नहीं था कि चंद ही पलों में बड़ी दुखद घटना(tragic accident) घटित होने वाली है। पानी में मौजू मस्ती करते हुए गर्मी से राहत पाकर हर कोई खुश था, तभी वह घटना घटी जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी।

विजय कुमार पुत्र नरसिंह निवासी गांव बलवास पंचायत भड़ेला का पांव फिसला जिस वजह से वह गहरे पानी में चला गया। अपने दोस्त को डूबता देख किनारे पर मौजूद दोस्तों ने मदद को शोर मचाया। उनके चिल्लाने की आवाजे सुन कर ग्राम पंचायत सलूणी के उपप्रधान अनिल ठाकुर घटना स्थल की तरफ दौड़े आए। पानी की तेज लहरों की चपेट में आने से विजय दूर तक बह गया।

पंचायत उपप्रधान विजय को बचाने के लिए नदी में कूदा और उसे नदी से बाहर निकाला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। नदी किनारे पहुंचने पर विजय की जांच की तो उसकी सांसे बंद हो चुकी थी। पंचायत उपप्रधान ने तुरंत सलूणी पुलिस चौकी को सूचित किया। सलूणी पुलिस चौकी प्रभारी हरनाम सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

ये भी पढ़ें : चंबा में जहर खाने से युवक की मौत।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के उन दोस्तों से भी पूछताछ की जो विजय के साथ नदी में नहाने गए हुए थे। इस दुखद दुर्घटना के बारे में पता चलने पर शादी की खुशियां भी फीकी पड़ गई। तहसीलदार सलूणी ने बताया कि सोमवार को मृतक के परिजनों को फौरी आर्थिक राहत राशि दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : चुराह में महिला की दवा दुकान सील की।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

सियूल नदी में बाराती युवक की डूबने से मौत, दोस्त की शादी में शामिल था

Update Time : 11:10:06 am, Monday, 29 July 2024

Youth dead drowned in Seul river : जिला चंबा के सलूणी की स्यूल नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। शादी की खुशियों में मायसी का माहौल बना।

सलूणी, ( दिनेश ) : दोस्त की शादी में शामिल होने का चंद रोज पहले ही छुट्टी पर आए विजय शादी में शामिल होने को लेकर बेहद उत्साहित था। शनिवार को दोस्त की शादी की बारात में शामिल होकर सलूणी उपमंडल के गांव हांगुई से वणी के लिए दोस्तों संग नाचते, गाते हुए निकला। रात को वणी पहुंचा और आराम किया।

रविवार की सुबह गर्मी से राहत पाने को दोस्तों के संग स्यूल नदी में नहाने के लिए गया। पानी में अटखेलिया करते समय किसी को भी इस बात का एहसास नहीं था कि चंद ही पलों में बड़ी दुखद घटना(tragic accident) घटित होने वाली है। पानी में मौजू मस्ती करते हुए गर्मी से राहत पाकर हर कोई खुश था, तभी वह घटना घटी जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी।

विजय कुमार पुत्र नरसिंह निवासी गांव बलवास पंचायत भड़ेला का पांव फिसला जिस वजह से वह गहरे पानी में चला गया। अपने दोस्त को डूबता देख किनारे पर मौजूद दोस्तों ने मदद को शोर मचाया। उनके चिल्लाने की आवाजे सुन कर ग्राम पंचायत सलूणी के उपप्रधान अनिल ठाकुर घटना स्थल की तरफ दौड़े आए। पानी की तेज लहरों की चपेट में आने से विजय दूर तक बह गया।

पंचायत उपप्रधान विजय को बचाने के लिए नदी में कूदा और उसे नदी से बाहर निकाला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। नदी किनारे पहुंचने पर विजय की जांच की तो उसकी सांसे बंद हो चुकी थी। पंचायत उपप्रधान ने तुरंत सलूणी पुलिस चौकी को सूचित किया। सलूणी पुलिस चौकी प्रभारी हरनाम सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

ये भी पढ़ें : चंबा में जहर खाने से युवक की मौत।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के उन दोस्तों से भी पूछताछ की जो विजय के साथ नदी में नहाने गए हुए थे। इस दुखद दुर्घटना के बारे में पता चलने पर शादी की खुशियां भी फीकी पड़ गई। तहसीलदार सलूणी ने बताया कि सोमवार को मृतक के परिजनों को फौरी आर्थिक राहत राशि दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : चुराह में महिला की दवा दुकान सील की।