1.91 ग्राम chitta संग युवक गिरफ्तार

शीतला पुल के पास एसआईयू सैल को सफलता मिली

चंबा, (विनोद): चंबा पुलिस ने एक युवक को चिट्टा chitta सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के चंबा एसआईयू सैल को यह सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार चंबा पुलिस का एसआईयू सैल जब शीतला पुल के पास नाकाबंदी किए हुए था तो उस दौरान उसे यह मामला पकड़ने में सफलता हासिल हुई। एसआईयू सैल चंबा का दल शुक्रवार रात को शीतला पुल के पास मौजूद था तो एक युवक पीठ पर बैग उठाए हुआ नये बस अड्डे की ओर से पुल की तरफ पैदल चला आया।
ये भी पढ़ें…….. सदर भाजपा विधायक चंबा ने कांग्रेस पर यह आरोप लगाया।
युवक ने जैसे ही अपने सामने पुलिस दल का पाया तो वह वहां से पीछे मूड कर नये बस अड्डे की तरफ भागने लगा। भागते हुए उसने अपनी जेब से सिगरेट की डिब्बी निकाली और दूर फैंक दी। उसकी इस संदिग्ध हरकतों को देख इस पुलिस दल ने उसका पीछा कर उसे दबौचा।
पुलिस ने युवक द्वारा फैंकी गई सिगरेट की डिब्बी को उठाकर कब्जे में लिया और जब उसे खोलकर जांचा तो उसमें चिट्टा पाया गया। पुलिस ने जब उसका वजन किया तो वह 1.91 ग्राम पाया गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान 24 वर्षीय वरूण पुत्र जगदीश चंद निवास गांव नयाजपुर डाकघर नुरपूर जिला कांगड़ा के रूप में दी।
ये भी पढ़ें…. एमआरआई व सिटी स्कैन मशीन लगाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका।

पुलिस ने युवक के खिलाफ पुलिस सदर थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। शनिवार को उसे अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस इस युवक ने इस मामले से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने में जुट गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हो सकती है और आने वाले समय में उसके आधार पर पुलिस के हाथों और सफलता लग सकती है।