Youth arrest with chitta in Chamba : गुरदासपुर का युवक चिट्टा की खेप के साथ पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी में मामला दर्ज हुआ। आरोपी से पूछताछ जारी।
बनीखेत, ( रणजीत ) : चंबा पुलिस नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ विशेष सतर्कता बनाए हुए है। इसी के चलते जिला चंबा में एक और नशे का कारोबारी रंगे हाथ धरा गया। पुलिस ने बताया कि यह सफलता उस वक्त मिली जब पठानकोट-चंबा एनएच 154A पर पुलिस दल मौजूद था।
हुआ यूं कि गश्त पर मौजूद पुलिस दल देवीदेहरा के पास पहुंचा तो वहां मौजूद एक राहगीर पुलिस को देखकर घबरा गया, जिस वजह से उसने संदिग्ध हरकतों को अंजाम दिया। पुलिस ने शक के आधार पर उससे पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान लव शर्मा पुत्र पवन कुमार निवासी ध्यानपुर जिला गुरदासपुर पंजाब के रूप में बताई।
पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से एक पुडिया नुमा वस्तु प्राप्त हुई। पुलिस ने उसे खोकर देखा तो उसमें रखा 3.60 ग्राम चिट्टा(chitta) पाया गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। जांच में यह पाया गया कि युवक देवी देहरा में अपने ननिहाल आया हुआ था।
ये भी पढ़ें : आज होगा अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला का आगाज।
गौरतलब है कि चंबा में अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला 2024 का आयोजन हो रहा है। ऐसे में पुलिस विशेष सतर्कता अपनाए हुए है। जिस वजह से जगह-जगह पर पुलिस गश्त कर रही है और प्रत्येक आनेजाने वाले व्यक्ति व वाहन पर पैनी निगाह रखे हुए है। इसके साथ ही जिला में तीन स्थानों पर अस्थाई पुलिस चेक पोस्ट स्थापित की हुई है ताकि मिंजर मेला में कोई शरारती तत्व प्रवेश कर किसी प्रकार की नापाक वारदात को अंजाम न दे सके।
ये भी पढ़ें : बालीवुड सिंगर जावेद अली इस दिन चंबा में कार्यक्रम पेश करेंगे।