यूथ क्लब का दशहरा खेल मेला विधिवत रूप से शुरू

2 वर्ष के बाद यूथ क्लब बनीखेत आयोजित कर रहा यह खेल मेला

बनीखेत, 3 अक्तूबर ( मुकेश कुमार गोल्डी ): यूथ क्लब बनीखेत की ओर से दशहरा खेल मेले का विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ। इस मेले के शुभारंभ पर SDPO सलूणी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
कोविड की वजह से बीते दो वर्षों से इस खेले मेले का आयोजन नहीं हो पाया जिस वजह से यूथ क्लब बनीखेत द्वारा दशहरा के मौके पर आयोजित किए गए इस खेले मेले को लेकर खिलाड़ियों में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है। बनीखेत के गुरु नाग देवता के पद्धर मैदान में इस खेले मेले को आयोजित किया जा रहा है।
यूथ कल्ब द्वारा आयोजित खेल मेले के शुभारंभ के मुख्यातिथि SDPO खिलाड़ियों से मिलते।

यूथ क्ल्ब द्वारा आयोजित दशहरा खेल मेला के शुभारंभ के मुख्यातिथि SDPO डल्हौजी विशाल वर्मा खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए।

इसके शुभांरभ पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि SDPO डल्हौजी विशाल वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि नशे से युवाओं को दूर रखने को सबसे प्रभावी कदम खेले है। ऐसे में जो भी युवा इस खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहें हैं वे अपने दोस्तों को भी खेलों के प्रति आकर्षित करने का प्रयास करे।

ऐसे मेले खेल प्रतिभाओं को सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते-विशाल वर्मा

उन्होंने कहा कि यह बेहद हर्ष की बात है कि इसी क्षेत्र के हॉकी खिलाड़ी वरुण शर्मा ने देश को ओलंपिक में मेडल दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस प्रकार के खेले मेले की युवाओं में मौजूद खेल प्रतिभा में निखार लाने का काम करते हैं।
यूथ क्लब के दशहरा खेल मेला के मुख्यातिथि SDPO डल्हौजी विशाल वर्मा संबोधित करते।

दशहरा खेल मेला के शुभारंभ पर कार्यक्रम के मुख्यातिथ SDPO डल्हौजी विशाल वर्मा संबोधित करते हुए।

उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में बनीखेत से कई और वरुण शर्मा खेले में क्षेत्र में देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे। उन्होंने इस खेल मेले के आयोजन को लेकर यूथ क्लब बनीखेत के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह व उनके साथियों को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।
इस खेले मेला आयोजन के लिए गुरु नाग देवता मेला कमेटी बनीखेत ने 11 हजार का अंशदान दशहरा खेल मेला आयोजन को दिया गया इसके अलावा वरिष्ठ वकील बलवंत ठाकुर ने यूथ क्लब 5 हजार भेंट किए। शुभारंभ कार्यक्रम के अंत में यूथ क्लब बनीखेत के प्रधान विश्वजीत सिंह कालू में मुख्य अतिथि सहित इस मौके पर मौजूद सभी लोगों को आभार प्रकट किया। 

ये भी पढ़ें.

. बनीखेत के लोगों ने इस बात का अलख जगाया