जिला चंबा में युवक चरस सहित पकड़ा
-
Chamba Ki Awaj
-
Update Time :
10:05:33 am, Wednesday, 15 December 2021
- 80
चंबा, (विनोद): जिला चंबा में एक युवक चरस सहित पकड़ा गया है। पुलिस थाना चंबा में आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अरुल कुमार ने की।
जानकारी के अनुसार प्रदेश नार्कोटिक्स कंट्रोल यूनिट की कांगड़ा ईकाई ने मंगलवार को चंबा-तीसा मार्ग पर कंदला के पास नाका लगाया हुआ था। जब यह पुलिस दल मौके पर मुस्तैद था तो एक युवक पैदल चला गया। उक्त पुलिस दल को देखते ही उसने वहां से भागने का प्रयास किया। उसकी इस संदिग्ध हरकत को देखते हुए एसएनसीयू ने तुरंत उसे दबौच लिया और उससे पूछताछ की।

पूछताछ के बाद जब उसकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 312 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। चरस तस्करी के आरोप में धरे गए युवक को बुधवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
बीते कुछ दिनों के भीतर ही जितनी संख्या में चरस आरोपी धरे गए हैं उससे यह आभास होता है कि कोविड के बाद स्थिति सामान्य बनने के साथ ही अब चरस तस्करों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। दूसरी तरफ पुलिस ने भी नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए कमर कसी हुई है। यही वजह है कि पुलिस को इस दिशा में लगातार एक के बाद एक सफलता हासिल हो रही है।