manimahesh yatra news 2024 : मणिमहेश श्रद्धालु हुए परेशान, कैसे होगा जन्माष्टमी का स्नान!

exposed manimahesh yatra news 2024

manimahesh yatra news 2024 : जन्माष्टमी मणिमहेश स्नान की इच्छा लेकर मणिमहेश यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को मानसिक परेशानी उठानी पड़ी। चंबा-भरमौर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली। वाहनों को सरक-सरक पर भरमौर पहुंचना पड़ा।

चंबा, ( विनोद ) : मणिमहेश जन्माष्टमी स्नान ने यातायात व्यवस्था के पुख्ता दावों की पोल खोलकर रख दी है। शनिवार से चंबा-भरमौर-हड़सर में जाम का यह आलम है कि चंबा से भरमौर जिसकी महज दूरी 70 किलोमीटर है उसे पार करने को 7 से 8 घंटे लग रहे हैं। रविवार को चंबा-भरमौर रोड़ पर भी यही आलम बना रहा

श्रद्धालुओं की मानें तो इस स्थिति से यह साफ पता चला है कि मणिमहेश यात्रा व्यवस्था को लेकर जो दावे किए जा रहे हैं वह धरातल में विपरीत नजर आ रहे है। जाम का आलम यह है कि जगह-जगह पर मणिमहेश श्रद्धालु को घंटों ट्रैफिक जाम में फसना पड़ रहा है। धार्मिक दृष्टि से मणिमहेश यात्रा का शुभारंभ जन्माष्टमी से होगा लेकिन उससे एक दिन पहले ही यातायात व्यवस्था के दावों की सांस फूलती नजर आ रही हैं। 

श्रद्धालुओं का कहना है कि बेहद अफसोस की बात है कि अभी तक चंबा-भरमौर मार्ग को यात्रा के दृष्टिगत दुरुस्त नहीं किया गया है। जगह-जगह पर सड़क की हालत खस्ता है जिस वजह से श्रद्धालुओं को हिचकोले खाने को मजबूर होना पड़ रहा है तो रही सही कसर यातायात व्यवस्था ने पूरी कर दी है। उधर हवाई सेवा के माध्यम से मणिमहेश यात्रा करने की इच्छा लेकर भरमौर पहुंचे मणिमहेश यात्रियों को भारी मानसिक परेशानी उठानी पड़ी।

ये भी पढ़ें : मणिमहेश यात्रा की दर्दनाक मौत।

रविवार को मणिमहेश-गौरीकुंड का मौसम खराब रहने की वजह से हवाई सेवा पूरा दिन भर बाधित रही। एक भी उड़ान नहीं होने के कारण हवाई सेवा सेवा के माध्यम से यात्रा करने की मन में इच्छा लिए भरमौर पहुंचे मणिमहेश यात्रियों को निराश होना पड़ा। लोगों का कहना है कि अभी तो बड़ा न्हौण यानी मुख्य स्नान होना बाकी है। बेहतर है कि जिला व पुलिस प्रशासन इस चरमराई यातायात व्यवस्था में सुधार करने को प्रभावी कदम उठाए।  

ये भी पढ़ें : कृष्ण जन्माष्टमी पर इस समय होगा मणिमहेश स्नान शुरू।

Related Posts