×
10:19 am, Wednesday, 2 April 2025

Una News : विश्व रेडक्रॉस दिवस पर डीसी ने रक्तदान शिविर में रक्तदान किया

world red cross Una : डीसी ऊना सहित 49 ने रक्तदान किया

world red cross Una : विश्व रेडक्रॉस दिवस पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी ऊना ने रक्त दान शिविर लगाया। डीसी एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी ऊना अध्यक्ष जतिन लाल ने स्वयं रक्तदान करके युवाओं इसके लिए प्रेरित किया।

ऊना, ( ब्यूरो ): जिला ऊना में विश्व रेडक्रॉस दिवस के मौके पर उपायुक्त ऊना एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष ऊना की अगुवाई में इसका आयोजन किया गया। इस मौके पर डीसी(DC) ऊना ने कहा कि रक्तदान(blood donation) महादान है। यह जीवन का सबसे बड़ा पुण्य है जिससे हम अनेक बहुमूल्य जिंदगियां बचा सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि आवश्यक है कि लोग विशेषकर युवा रक्तदान के लिए बढ़-चढ़ कर आगे आएं। उन्होंने विश्व रेडक्रॉस(world red cross) दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लोगों से मानवता की भलाई और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे बढ़कर स्वेच्छा से रक्तदान करने की अपील की। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी(Red Cross Society) सचिव संजय सांख्यान ने बताया कि शिविर में 49 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा गरीब, जरूरतमंद लोगों की सेवा और कल्याण(welfare) के लिए चलाई गतिविधियों एवं कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा(Treatment) अधिकारी ऊना डॉ. संजीव वर्मा, चिकित्सा अध्यक्ष डॉ. संजय मनकोटिया, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. करण सांख्यान, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव संजय सांख्यान, रेडक्रॉस के स्टेट पैटर्न सुरेंद्र ठाकुर मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : चंबा में आनंद शर्मा ने इस योजना पर दिया बड़ा ब्यान।

इसके अलावा टीम ऊना ब्लड सर्विस एनजीओ के संस्थापक लविश कपिला, ब्लडलाइंस ऊना के संदीप शर्मा, ऊना ऑल ब्लेसिंग हैंड एनजीओ के हिमांशु विश्वमित्र समेत विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, डीसी तथा एसपी कार्यालयों के कर्मचारियों, आईटीआई ऊना समेत अन्य शिक्षण संस्थानों के युवाओं ने रक्तदान शिविर(blood donation camp) में बढ़चढ़ भाग लिया।

ये भी पढ़ें : अमृतसर का युवक चिट्टा संग पकड़ा गया।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Una News : विश्व रेडक्रॉस दिवस पर डीसी ने रक्तदान शिविर में रक्तदान किया

Update Time : 06:24:49 pm, Wednesday, 8 May 2024

world red cross Una : विश्व रेडक्रॉस दिवस पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी ऊना ने रक्त दान शिविर लगाया। डीसी एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी ऊना अध्यक्ष जतिन लाल ने स्वयं रक्तदान करके युवाओं इसके लिए प्रेरित किया।

ऊना, ( ब्यूरो ): जिला ऊना में विश्व रेडक्रॉस दिवस के मौके पर उपायुक्त ऊना एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष ऊना की अगुवाई में इसका आयोजन किया गया। इस मौके पर डीसी(DC) ऊना ने कहा कि रक्तदान(blood donation) महादान है। यह जीवन का सबसे बड़ा पुण्य है जिससे हम अनेक बहुमूल्य जिंदगियां बचा सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि आवश्यक है कि लोग विशेषकर युवा रक्तदान के लिए बढ़-चढ़ कर आगे आएं। उन्होंने विश्व रेडक्रॉस(world red cross) दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लोगों से मानवता की भलाई और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे बढ़कर स्वेच्छा से रक्तदान करने की अपील की। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी(Red Cross Society) सचिव संजय सांख्यान ने बताया कि शिविर में 49 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा गरीब, जरूरतमंद लोगों की सेवा और कल्याण(welfare) के लिए चलाई गतिविधियों एवं कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा(Treatment) अधिकारी ऊना डॉ. संजीव वर्मा, चिकित्सा अध्यक्ष डॉ. संजय मनकोटिया, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. करण सांख्यान, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव संजय सांख्यान, रेडक्रॉस के स्टेट पैटर्न सुरेंद्र ठाकुर मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : चंबा में आनंद शर्मा ने इस योजना पर दिया बड़ा ब्यान।

इसके अलावा टीम ऊना ब्लड सर्विस एनजीओ के संस्थापक लविश कपिला, ब्लडलाइंस ऊना के संदीप शर्मा, ऊना ऑल ब्लेसिंग हैंड एनजीओ के हिमांशु विश्वमित्र समेत विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, डीसी तथा एसपी कार्यालयों के कर्मचारियों, आईटीआई ऊना समेत अन्य शिक्षण संस्थानों के युवाओं ने रक्तदान शिविर(blood donation camp) में बढ़चढ़ भाग लिया।

ये भी पढ़ें : अमृतसर का युवक चिट्टा संग पकड़ा गया।