सलूणी में विश्व एड्स दिवस के मौके पर कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए। इन कार्यक्रमों को सलूणी कॉलेज के रेड रिबन, छात्र-छात्राओं सहित सलूणी स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्य बाजार पर जागरूकता रैली निकाली गई।
सलूणी, ( दिनेश ) : सलूणी में विश्व एड्स दिवस के मौके पर विभिन्न स्कूलों व सलूणी कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहें छात्र-छात्राओं ने एड्स जागरूकता रैली निकाली। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलूणी के अध्यापकों व छात्र-छात्राओं ने उपमंडल मुख्यालय के एड्स जागरूकता रैली निकाली। स्कूली बच्चों ने हाथों के स्लोगन बोर्ड लेकर मुख्य बाजार में रैली निकाली।
इसके उपरांत स्कूल परिसर में बच्चों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल के एनएसएस प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि इस रैली के माध्यम से लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के इको क्लब व एनएसएस के स्वयंसेवी भी शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: सुरक्षित डिजिटल लेनदेन कर कैसे अपने कमाई बचाए ?
उन्होंने कहा कि इस लाइलाज रोग से निपटने का एक ही मात्र उपचार है जागरूकता। इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का बेहद महत्व रहता है। उधर सलूणी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी मुख्य बाजार में जागरूकता रैली निकाली। एनएसएस के कैडेट्स ने इसमें भाग लिया। कॉलेज के रेड रिबन क्लब की अगुवाई में इस कार्य को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें: हिमाचल के एड्स रोगियों के लिए सरकार यह कदम उठाने जा रही।
रेड रिबन क्लब प्रभारी प्रोफेसर गुरदेव ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जिसमें विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। पोस्टर मेकिंग में प्राची राणा प्रथम, दीक्षा मुकेश कुमार द्वितीय व वंदना तृतीय स्थान पर रही। कॉलेज की प्राचार्य पिंकी देवी ने उन्हें सम्मानित किया। कॉलेज के प्रोफेसर दिनेश शर्मा, शुभम, सौरव मिश्रा, गुरदेव व तेजेंद्र नेगी सहित अन्य मौजूद रहे।