पंजाबी गायक रणजीत बाबा का कार्यक्रम रद्द होग क्या?

चंबा,(विनोद): मिंजर मेला की तीसरी सांस्कृतिक संध्या के पंजाबी गायक रणजीत बाबा का कार्यक्रम रद्द होने का आसार बन गए है। ऐसा इसलिए हुआ है कि 2 वर्ष पहले इस पंजाबी गायक ने मेरा क्या कसूर शीर्ष का जो गाना गाया था उसके खिलाफ विश्व हिंदू परिषद बाबा के चंबा कार्यक्रम को लेकर मुखर हो गई है।
सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में बजरंग दल व अन्य हिंदू संगठनों के अलावा अन्य सामाजिक संगठन उपायुक्त को रणजीत बाबा के कार्यक्रम को रद्द करने की मांग के संदर्भ में ज्ञापन सौंपेगे। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष डा. केशव वर्मा ने इस बात की पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि रविवार को ही इस बारे में उपायुक्त चंबा को मौखिक रूप से जानकारी दे दी है। सोमवार को अधिकारी रूप से उपायुक्त को मिंजर मेला की तीसरी सांस्कृतिक संध्या के मुख्य आकर्षण पंजाबी गायक रणजीत बाबा द्वारा मेरा क्या कसूर गीत के चलते उनके कार्यक्रम को रद्द करने के संदर्भ में मांग पत्र सौंपा जाएगा।

 

ये भी पढ़ें: मिंजर में नशे का सौदागर बनना था पुलिस ने दबौचा।
प्रांत उपाध्यक्ष ने कहा कि हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ किसी भी प्रकार की खिलवाड़ या फिर अभद्रता को सहन नहीं किया जा सकता है। यही वजह है कि बाबा ने जो गीत दो वर्ष पहले गाया था उसमें हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई थी।

 

यही वजह है कि चंबा के इस ऐतिहासिक मिंजर मेला में इस पंजाबी गायक को उसका कार्यक्रम पेश करने की हरगिज इजाजत नहीं दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन व मिंजर मेला आयोजन समिति से यह आग्रह किया जाएगा कि वह लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उक्त पंजाबी गायक के कार्यक्रम को रद्द करे।

 

ध्यान योग्य है कि उक्त पंजाबी गायक ने दो वर्ष पहले यूट्यूब पर एक गीत जारी किया था उस गीत को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध दर्ज करवाया था। तभी से रणजीत बाबा जहां पर अपना कार्यक्रम पेश करने गए वहां हिंदू संगठनों ने विरोध दर्ज कराया है।

 

हालांकि उक्त पंजाबी गायक ने दो वर्ष पहले ही इसके लिए माफी मांग ली थी लेकिन एक बार फिर से यह जिन्न बोतल से बाहर निकला है। ऐसे में देखने होगा कि हिमाचल के हिंदू संगठनों की यह मांग क्या रंग लाएगी।