RAID; चंबा में विजिलेंस की रेड 2 लाख का सरकारी राशन पकड़ा, इस तरह से गोरख धंधे का खुलासा हुआ

चंबा, ( विनोद ): चंबा में विजिलेंस की रेड में 2 लाख का सरकारी राशन पकड़ा गया है। यह रेड गुप्ता सूचना के आधार पर मारी गई जिसमें विजिलेंस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी। पुलिस ने सरकारी राशन की बाेरियों सहित ट्रक को अपने कब्जे में लेकर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि विजिलेंस विभाग के एएसपी चंबा अभिमन्यु वर्मा ने की।

 

RAID: चंबा में विजिलेंस की रेड में 100 क्विंटल सरकारी राशन पकड़ा

               चंबा में विजिलेंस की रेड में पकड़ा गया ट्रक

 

जानकारी के अनुसार विजिलेंस विभाग को गुप्त सूचना मिली की एक ट्रक नंबर एचपी-73A-0311 में सिविल सप्लाई से 200 बैग सरकारी चावल की बाेरियां लाद कर ले जा रहा है। सूचना पर विजिलेंस विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लेकर पूछताछ की। पूछताछ करने पर चौकाने वाला खुलासा हुआ। विजिलेंस के अनुसार ट्रक चालक ने बताया कि चंबा के लिए पठानकोट पंजाब के FCI गोदाम से करीब 200 बैग सरकारी चावल लेकर चंबा की तरफ चला लेकिन बीच रास्ते में ही उसने चावल बेच दिए।

 

 

ये भी पढ़ें: इस तरह से रावी में कूदी 17 वर्षीय लड़की।

 

खाली ट्रक को चावल सप्लाई से संबंधित कागज लेकर चंबा पहुंचाया गया और वहां सरकारी कागज दिखा कर सिविल सप्लाई की 200 बैग चावल लादने की प्रक्रिया को अंजाम देने में जुटा था। इतने में ही विजिलेंस विभाग को इस गौरख धंधे के बारे में गुप्त सूचना के माध्यम से जानकारी मिली तो उसने मौके पर पहुंच कर ट्रक सहित सरकारी चावल व उससे संबंधित कागजात अपने कब्जे में ले लिए।

 

 

ये भी पढ़ें: चंबा में आधी रात को जल उठी दुकान।

 

ये था मास्टर प्लान

विजिलेंस विभाग के अनुसार ट्रक चालक ने 200 बैग चावल जिसकी कीमत करीब 2 लाख 20 हजार को FCI के पठानकोट गोदाम से चंबा के FCI गोदाम में पहुंचाने के लिए लादा था लेकिन उसे बीच रास्ते में ही बेच दिया। खाली ट्रक को चंबा लाकर सिविल सप्लाई के गोदाम में जाकर डिपूओं के लिए 100 बोरी सरकारी चावल पहुंचाने की बात कह कर वहां से सप्लाई ली। विजिलेंस के अनुसार ट्रक चालक ने खुलासा किया कि डिपूओं को सप्लाई पहुंचाने के नाम पर सीविल सप्लाई से 200 बैग चावल उठाकर  वह FCI चंबा के गोदाम में जमा करवाने जा रहा था। ताकि इस पूरी साजिस का पता न चल सके। ट्रक चालक ने इस पूरी साजिश के पीछे ट्रक मालिक का हाथ बताया है। ऐसे में अब विजिलेंस विभाग संबंधित ट्रक मालिक से भी पूछताछ करने की तैयारी में जुट गया है। विजिलेंस विभाग की मानें तो जल्द ही और चौकाने वाले तथ्य सामने आ सकते है।

 

ये भी पढ़ें: बर्फबारी से नहीं होगी कमी, प्रशासन ने इसके पुख्ता प्रबंध किए।

 

विजिलेंस के अनुसार प्रथम जांच में यह मामला 2 लाख 20 हजार रुपए के सरकारी राशन को खुर्दबुर्द करने का पाया गया है जिसके चलते ट्रक चालक विकास कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 व 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा के राजनैतिक समाचार यहां पढ़ें।