×
2:08 am, Friday, 4 April 2025

नगर परिषद चंबा का बड़ा कदम, कुत्ते का पंजीकरण अनिवार्य किया

big step : start dog registration Chamba MC gives 10-day

Dog registration Chamba : आखिरकार नगर परिषद यह बड़ा कदम उठाने को मजबूर हो गई। 10 दिनों के भीतर कुत्ता पालने के शौकीन अपने पालतू कुत्ते का पंजीकरण नहीं करवाते है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

चंबा, (विनोद ): आखिरकार नगर परिषद चंबा इस कदम को उठाने के लिए मजबूर हो गई। अगले 10 दिनों के भीतर चंबा शहर के कुत्ता पालने के शौकीन अपने पालतू कुत्ते का पंजीकरण नहीं करवाते है तो उनके खिलाफ नगर परिषद चंबा कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी। जिसमें जुर्मान शामिल है।

हाल ही में चंबा शहर में पागल कुत्तों का आतंक को देखते हुए नगर परिषद चंबा अब इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने जा रही है। हैरान करने वाली बात है कि नगर परिषद चंबा के पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है जिससे यह पता चल सके कि नगर में कितने पालतू व कितने लावारिस कुत्ते मौजूद है। हालांकि यह बात बेहद हैरान करने वाली है लेकिन इस मामले के प्रति Municipal Council Chamba अब गंभीरता दिखाने का मन बना चुकी है।

ये रहेगा कुत्ता पंजीकरण शुल्क

नगर परिषद चंबा के कार्यकारी अधिकारी दलीप का कहना है कि चंबा शहर में जिन लोगों ने भी कुत्ते पाल रखे हैं उन्हें registration करवाने के लिए 10 दिनों का समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि dog registration fee 100 रुपए रखी गई है ताकि चंबा नगर का नागरिक अपने पालतू कुत्ते का पंजीकरण करवा सकेगा और यह महज एक बार ही देनी होगी।

यह भी पढ़ें : चंबा के इस मोहल्लों को अब भूस्खलन से खतरा नहीं।

उन्होंने कहा कि नगर परिषद चंबा की समय अवधि के दौरान जो भी पालतू कुत्ता बिना पंजीकरण के पाया जाता है तो उसके मालिक को जुर्माना भरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एमसी एक्ट में इस प्रक्रिया का प्रावधान मौजूद है और उसके तहत ही नगर परिषद चंबा यह big step उठाने जा रही है। नगर परिषद चंबा के कार्यकारी अधिकारी दलीप ने बताया कि समय रहते कुत्ता मालिक इस काम को अंजाम दे ताकि उन्हें Fine प्रक्रिया का सामना करने को मजबूर न होना पड़े।

यह भी पढ़ें : चंबा के ST गांवों में रहने वालों को यह सुविधा मिलेगी।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

नगर परिषद चंबा का बड़ा कदम, कुत्ते का पंजीकरण अनिवार्य किया

Update Time : 07:53:58 pm, Friday, 18 October 2024

Dog registration Chamba : आखिरकार नगर परिषद यह बड़ा कदम उठाने को मजबूर हो गई। 10 दिनों के भीतर कुत्ता पालने के शौकीन अपने पालतू कुत्ते का पंजीकरण नहीं करवाते है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

चंबा, (विनोद ): आखिरकार नगर परिषद चंबा इस कदम को उठाने के लिए मजबूर हो गई। अगले 10 दिनों के भीतर चंबा शहर के कुत्ता पालने के शौकीन अपने पालतू कुत्ते का पंजीकरण नहीं करवाते है तो उनके खिलाफ नगर परिषद चंबा कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी। जिसमें जुर्मान शामिल है।

हाल ही में चंबा शहर में पागल कुत्तों का आतंक को देखते हुए नगर परिषद चंबा अब इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने जा रही है। हैरान करने वाली बात है कि नगर परिषद चंबा के पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है जिससे यह पता चल सके कि नगर में कितने पालतू व कितने लावारिस कुत्ते मौजूद है। हालांकि यह बात बेहद हैरान करने वाली है लेकिन इस मामले के प्रति Municipal Council Chamba अब गंभीरता दिखाने का मन बना चुकी है।

ये रहेगा कुत्ता पंजीकरण शुल्क

नगर परिषद चंबा के कार्यकारी अधिकारी दलीप का कहना है कि चंबा शहर में जिन लोगों ने भी कुत्ते पाल रखे हैं उन्हें registration करवाने के लिए 10 दिनों का समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि dog registration fee 100 रुपए रखी गई है ताकि चंबा नगर का नागरिक अपने पालतू कुत्ते का पंजीकरण करवा सकेगा और यह महज एक बार ही देनी होगी।

यह भी पढ़ें : चंबा के इस मोहल्लों को अब भूस्खलन से खतरा नहीं।

उन्होंने कहा कि नगर परिषद चंबा की समय अवधि के दौरान जो भी पालतू कुत्ता बिना पंजीकरण के पाया जाता है तो उसके मालिक को जुर्माना भरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एमसी एक्ट में इस प्रक्रिया का प्रावधान मौजूद है और उसके तहत ही नगर परिषद चंबा यह big step उठाने जा रही है। नगर परिषद चंबा के कार्यकारी अधिकारी दलीप ने बताया कि समय रहते कुत्ता मालिक इस काम को अंजाम दे ताकि उन्हें Fine प्रक्रिया का सामना करने को मजबूर न होना पड़े।

यह भी पढ़ें : चंबा के ST गांवों में रहने वालों को यह सुविधा मिलेगी।