Update Chamba : चंबा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में चंबा विधायक नीरज नैयर ने सीएम सुक्खू की जमकर तारीफ करी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने को मुख्यमंत्री ने 4500 करोड़ का राहत पैकेज जारी कर लोगों को मुसीबत के दौर से बाहर निकाला।
चंबा, ( विनोद ): चंबा विधायक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की अर्थ व्यवस्था कमजोर स्थिति में होने के बावजूद मुख्यमंत्री ने 4500 करोड़ रुपए का रिलीफ पैकेज दिया। हालांकि हिमाचल की वित्तीय हालत ठीक नहीं है बावजूद इसके लोगों को राहत पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
विधायक ने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि लोगों की समस्याओं को सुने और उनका निवारण करे। चंबा विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर विधायक ने कहा कि किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी और अगले चार वर्षों के दौरान चंबा विधानसभा क्षेत्र के विकास की तस्वीर सामने नजर आएगी।
यह भी पढ़ें: चाहिए थे 120 महज 40 ने मौजूदगी दर्ज करवाई।
विधायक ने कहा कि जब भी कोई समस्या सरकार या हमारे ध्यान में आती है तो समस्याओं के निवारण की हर संभव सहायता करने का प्रयास किया जाता है। इससे लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बेहद हर्ष का विषय है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जो समस्याएं सामने आई उनके निवारण करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: अब चंडीगढ़ नहीं चंबा में ही इन रोगों के टेस्ट होंगे।