×
2:53 am, Friday, 4 April 2025

चंबा में स्वास्थ्य विभाग की रेड, बिना ड्रग लाइसेंस चल रही दवा की दुकान सील

Unexpected Health Department Raid in lilh 1 shops sealed

Unexpected Health Department Raid in lilh : जिला चंबा में अवैध दवाइयों की दुकानों पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी जारी है। विभाग ने भरमौर विधानसभा क्षेत्र में बगैर ड्रग लाइसेंस के चल रही 1 दवा की दुकान को स्वास्थ्य विभाग ने सील किया।

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में अवैध दवाइयों की दुकान पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी जारी है। विभाग ने बिना ड्रग लाइसेंस के चल रही 1 दवा की दुकान को स्वास्थ्य विभाग ने सील किया वहीं दो डेंटल क्लीनिक(Dental Clinic) को नोटिस जारी कर वहां बिकने वाली दवाई और मरीजों का रिकॉर्ड मांगा है।

Unexpected Health Department Raid in lilh 1 shops sealed

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार क्लीनिक संचालकों को 15 दिन के भीतर पूरा रिकॉर्ड विभाग को मुहैया करवाने का समय दिया गया है। इस समयावधि में उक्त क्लीनिक संचालक यह कदम नहीं उठाते हैं तो विभाग उनके खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाएगा। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यवाही के सार्थक परिणाम(Result) सामने आने की उम्मीद है।

health department को शिकायत मिली थी कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र के लिल्ह में बिना ड्रग लाइसेंस दवाई की दुकान चलाई जा रही है। इसी शिकायत के आधार पर विभागीय टीम ने लिल्ह में अपनी दबिश दी। इस दौरान जब विभाग के अधिकारी ने दुकान संचालक से ड्रग लाइसेंस दिखाने को कहा तो उसके पास कोई लाइसेंस नहीं मिला। जबकि लाइसेंस के बिना दवाइयों को बेचना गैर कानूनी है। इसके चलते विभाग की टीम ने सबसे पहले दवा दुकान को सील किया।

ये भी पढ़े: चुराह विधायक की यह धमकी रंग लाई!

गौरतलब है कि जब से जिला चंबा के दवा निरीक्षक की तैनाती हुई है तब से जिला चंबा में अवैध रूप से या फिर औषधियो तथा प्रसाधन एक्ट (Drugs and Cosmetics Act) के अनदेखी करने वालों दुकानदारों व क्लीनिक संचालकों पर शिकंजा कसा है। जिला चंबा को ऐसा कोई भी विधानसभा क्षेत्र नहीं बचा है जहां छापेमारी कर कार्रवाई अमल में न लाई गई हो।

लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की इस छापामारी पर स्वास्थ्य विभाग की सराहना की। लोगों का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में जारी रहे ताकि चंद पैसों की खातिर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप डाॅक्टरों पर कड़ी कार्रवाई हो सके।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा में स्वास्थ्य विभाग की रेड, बिना ड्रग लाइसेंस चल रही दवा की दुकान सील

Update Time : 07:40:20 am, Tuesday, 5 November 2024

Unexpected Health Department Raid in lilh : जिला चंबा में अवैध दवाइयों की दुकानों पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी जारी है। विभाग ने भरमौर विधानसभा क्षेत्र में बगैर ड्रग लाइसेंस के चल रही 1 दवा की दुकान को स्वास्थ्य विभाग ने सील किया।

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में अवैध दवाइयों की दुकान पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी जारी है। विभाग ने बिना ड्रग लाइसेंस के चल रही 1 दवा की दुकान को स्वास्थ्य विभाग ने सील किया वहीं दो डेंटल क्लीनिक(Dental Clinic) को नोटिस जारी कर वहां बिकने वाली दवाई और मरीजों का रिकॉर्ड मांगा है।

Unexpected Health Department Raid in lilh 1 shops sealed

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार क्लीनिक संचालकों को 15 दिन के भीतर पूरा रिकॉर्ड विभाग को मुहैया करवाने का समय दिया गया है। इस समयावधि में उक्त क्लीनिक संचालक यह कदम नहीं उठाते हैं तो विभाग उनके खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाएगा। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यवाही के सार्थक परिणाम(Result) सामने आने की उम्मीद है।

health department को शिकायत मिली थी कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र के लिल्ह में बिना ड्रग लाइसेंस दवाई की दुकान चलाई जा रही है। इसी शिकायत के आधार पर विभागीय टीम ने लिल्ह में अपनी दबिश दी। इस दौरान जब विभाग के अधिकारी ने दुकान संचालक से ड्रग लाइसेंस दिखाने को कहा तो उसके पास कोई लाइसेंस नहीं मिला। जबकि लाइसेंस के बिना दवाइयों को बेचना गैर कानूनी है। इसके चलते विभाग की टीम ने सबसे पहले दवा दुकान को सील किया।

ये भी पढ़े: चुराह विधायक की यह धमकी रंग लाई!

गौरतलब है कि जब से जिला चंबा के दवा निरीक्षक की तैनाती हुई है तब से जिला चंबा में अवैध रूप से या फिर औषधियो तथा प्रसाधन एक्ट (Drugs and Cosmetics Act) के अनदेखी करने वालों दुकानदारों व क्लीनिक संचालकों पर शिकंजा कसा है। जिला चंबा को ऐसा कोई भी विधानसभा क्षेत्र नहीं बचा है जहां छापेमारी कर कार्रवाई अमल में न लाई गई हो।

लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की इस छापामारी पर स्वास्थ्य विभाग की सराहना की। लोगों का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में जारी रहे ताकि चंद पैसों की खातिर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप डाॅक्टरों पर कड़ी कार्रवाई हो सके।