×
10:55 am, Thursday, 3 April 2025

Job Chance : जानी मानी कंपनी में नौकरी पाने का मौका, दो दिन का समय शेष

प्रतीकात्मक

Una job chance : हिमाचल के बेरोजगार युवा अपने पैरों पर खड़ा हो ऐसा मौका मिलने जा रहा है। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड 25 पद और SBI लाइफ इंश्योरेंस में 32 पद भरे जाने है। इन पदों को भरने के लिए इंटरव्यू आयोजित होंगे।

ऊना, ( ब्यूरो): रोजगार पाने की तलाश में भटक रहें हिमाचल के बेरोजगार अपने पैरों पर खड़ा हो इसके लिए उन्हें यह मौका हरगिज़ नहीं खोना चाहिए। इसलिए के लिए उन्हें ऊना जिला के रोजगार कार्यालय को रूख करना होगा। जहां मैक्स लाइफ इंश्योरेंश कॉर्पोरेशन लिमिटेड(Max Life Insurance Corporation Limited) व एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस(SBI Life Insurance) कैंपस इंटरव्यू(interview) आयोजित करने जा रही है।

Una job chance :
प्रतीकात्मक

ऊना जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 11 मार्च सुबह 10 बजे उपकार्यालय बंगाणा, 12 मार्च को उप रोजगार कार्यालय हरोली, 13 मार्च को उप रोजगार कार्यालय अंब व 14 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय ऊना (Una) में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इन पदों के लिए के शैक्षणिक योग्यता(qualification) बारहवीं और ग्रेजुएशन निर्धारित की गई है। आयु सीमा 18 से 50 वर्ष निर्धारित है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में पूर्व सैनिक यानी एक्स सर्विसमैन(ex serviceman) भी भाग ले सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, आधार कार्ड नंबर, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ व बायोडाटा(resume) लेकर आए।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में हिमाचल सरकार को बड़ा झटका लगा।

इसके अलावा जो भी इच्छुक इन भर्ती प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी हासिल करना चाहे वह 82848-79966 व 89884-25215 पर संपर्क कर सकता है। नौकरी पाने की चाहत रखने वाले युवा अपने दस्तावेजों सहित सुबह 10 बजे इन उपरोजगार या जिला रोजगार कार्यालय में पहुंचे ताकि वे इस इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल होना का मौका न चूके।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Job Chance : जानी मानी कंपनी में नौकरी पाने का मौका, दो दिन का समय शेष

Update Time : 01:05:34 am, Saturday, 9 March 2024

Una job chance : हिमाचल के बेरोजगार युवा अपने पैरों पर खड़ा हो ऐसा मौका मिलने जा रहा है। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड 25 पद और SBI लाइफ इंश्योरेंस में 32 पद भरे जाने है। इन पदों को भरने के लिए इंटरव्यू आयोजित होंगे।

ऊना, ( ब्यूरो): रोजगार पाने की तलाश में भटक रहें हिमाचल के बेरोजगार अपने पैरों पर खड़ा हो इसके लिए उन्हें यह मौका हरगिज़ नहीं खोना चाहिए। इसलिए के लिए उन्हें ऊना जिला के रोजगार कार्यालय को रूख करना होगा। जहां मैक्स लाइफ इंश्योरेंश कॉर्पोरेशन लिमिटेड(Max Life Insurance Corporation Limited) व एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस(SBI Life Insurance) कैंपस इंटरव्यू(interview) आयोजित करने जा रही है।

Una job chance :
प्रतीकात्मक

ऊना जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 11 मार्च सुबह 10 बजे उपकार्यालय बंगाणा, 12 मार्च को उप रोजगार कार्यालय हरोली, 13 मार्च को उप रोजगार कार्यालय अंब व 14 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय ऊना (Una) में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इन पदों के लिए के शैक्षणिक योग्यता(qualification) बारहवीं और ग्रेजुएशन निर्धारित की गई है। आयु सीमा 18 से 50 वर्ष निर्धारित है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में पूर्व सैनिक यानी एक्स सर्विसमैन(ex serviceman) भी भाग ले सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, आधार कार्ड नंबर, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ व बायोडाटा(resume) लेकर आए।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में हिमाचल सरकार को बड़ा झटका लगा।

इसके अलावा जो भी इच्छुक इन भर्ती प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी हासिल करना चाहे वह 82848-79966 व 89884-25215 पर संपर्क कर सकता है। नौकरी पाने की चाहत रखने वाले युवा अपने दस्तावेजों सहित सुबह 10 बजे इन उपरोजगार या जिला रोजगार कार्यालय में पहुंचे ताकि वे इस इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल होना का मौका न चूके।

ये भी पढ़ें : सलूणी का युवक गोली में चरस सहित धरा गया।