Tuberculosis news : टीबी मुक्त भारत अभियान पर जिला चंबा में चर्चा हुई। जिला स्तरीय क्षय रोग उन्मूलन समिति बैठक में इस रोग को लेकर सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं और उनके निर्धारित लक्षयों को लेकर भी मंथन किया गया। क्षय रोग के खात्मे को लेकर पंचायती राज प्रतिनिधियों व गैर सरकारी संगठनों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही गई।
चंबा, ( विनोद ): बैठक की अध्यक्षता एडीएम चंबा अमित मेहरा ने करते हुए टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निर्धारित किए गए लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीवी रोगियों की सहायता के लिए नि:क्षय मित्र बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों और गैर सरकारी संगठनों के लक्ष्य भी निर्धारित किए।
नि:क्षय मित्र बनकर सहयोग करे- मेहरा
मेहरा ने बताया कि नि:क्षय मित्र बनकर रोगियों के लिए पोषण किट देकर और जांच व रोजगार से जुड़ी मदद कर अपना सहयोग दे सकते हैं। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा बताया कि सामान्य क्षय रोगी को अपने पोषण के लिए इलाज की अवधि के दौरान हर महीने 500 रुपए की राशि दी जाती है। जबकि एमडीआर रोगी के लिए यह राशि 1500 रुपए है तथा इस राशि को सीधे रोगी के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है।
ये भी पढ़ें: यहां उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा।
रोगी की पहचान करने और उसकी टेस्टिंग के लिए आशा वर्कर को भी विशेष प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया गया है। इसके पश्चात दंडाधिकारी अमित मेहरा ने कहा कि एचआईवी-एड्स संबंधित जिला स्तरीय परामर्श समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को समाज में किसी भी प्रकार का भेदभाव का सामना न करना पड़े, यह हम सब का सामूहिक दायित्व है।
ये भी पढ़ें: साहो क्षेत्र के विकास पर इतने करोड़ खर्च होंगे।
एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के लिए 1500 रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाती है। एडीएम चंबा ने कहा कि एचआईवी संक्रमित माता-पिता के बच्चों को भी 18 वर्ष की आयु तक उनकी शिक्षा व अन्य जरूरतों के लिए प्रतिमाह 300 से 800 रुपए तक आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि जिला में 318 नि:क्षय मित्र पंजीकृत है और 430 के लगभग क्षय रोगियों का पोषण कर रहे हैं। बैठक में कार्यवाही का संचालन जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी हरित पुरी ने किया।
ये भी पढ़ें: सीएम ने किस जिला को करोड़ों की सौगात दी।