×
2:55 am, Friday, 4 April 2025

Chamba News : चंबा-भरमौर एनएच पर सीमेंट लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ, चालक लापता

Truck Accident in Chamba : सीमेंट लदा ट्रक रावी नदी में गिरा

Truck Accident in Chamba : चंबा-भरमौर एनएच पर सीमेंट लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर रावी में जा गिरा। डकोग नामक स्थान पर हुई ट्रक दुर्घटना में गाड़ी चालक लापता बताया जा हा है और उसकी पहचान जांघी पंचायत उपप्रधान के रूप में की गई है।

चंबा, ( विनोद ): चंबा-भरमौर एनएच पर डकोग के पास सीमेंट से भरा ट्रक रावी में गिरा। ट्रक ड्राइवर लापता बताया जा रहा है जिसकी खोज में सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तो साथ ही दमकल, पुलिस के साथ पर्वतारोहण संस्थान(Mountaineering Institute) दल भरमौर लापता ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटा हुआ है। 

जानकारी के अनुसार वीरवार रात चंबा-भरमौर मार्ग पर ट्रक नंबर एचपी 73-3250 जो कि सीमेंट से भरा था चंबा से खड़ामुख की तरफ जा रहा था। डकोग के पास अनियन्त्रि होकर रावी नदी में जा गिरा। इस वाहन दुर्घटना के बारे में शुक्रवार सुबह लोगों को इस समय पता चला जब उन्होंने रावी(ravi) में ट्रक गिरा हुआ देखा। पुलिस को ट्रक दुर्घटना(Truck Accident) बारे सूचित(informed) किया गया। 

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक की पहचान(Identification) की तो साथ ही गाड़ी चालक की तलाश(driver) की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। आशंका(apprehension) जताई जा रही है कि रात के समय चमेरा-3 जल विद्युत(hydro power) परियोजना(project) से पानी छोड़ने की वजह से रावी का जलस्तर बढ़ा(water level) होगा जिस कारण ट्रक चालक रावी में बहाव(flow) में बह गया होगा। फिलहाल लापता ट्रक चालक की तलाश जारी है और पुलिस, दमकल विभाग के साथ मिलकर पर्वतारोहण संस्थान भरमौर के कर्मी सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। 

ये भी पढ़ें : दुकान में छिपा रखा था अवैध शराब का जखीरा।

गौरतलब है कि चंबा-भरमौर रोड वाहन दुर्घटना के दृष्टिगत संवेदनशील माना जाता है। इस रोड पर वाहन दुर्घटना के दृष्टिगत कई ब्लैक स्पॉट(black spot) मौजूद हैं। ऐसे में इस रोड़ पर रात के समय हैवी व्हीकल(heavy vehicle) चलाना खतरे से खाली नहीं है। जरा सी असावधानी सीधे मौत के मुंह में धकेलने के लिए काफी है और इस ट्रक दुर्घटना की वजह भी शायद यही रहीं होगी।

ये भी पढ़ें : चंबा में हर्ष महाजन के आगमन पर होगा ऐसा स्वागत।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Chamba News : चंबा-भरमौर एनएच पर सीमेंट लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ, चालक लापता

Update Time : 07:56:39 pm, Friday, 10 May 2024

Truck Accident in Chamba : चंबा-भरमौर एनएच पर सीमेंट लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर रावी में जा गिरा। डकोग नामक स्थान पर हुई ट्रक दुर्घटना में गाड़ी चालक लापता बताया जा हा है और उसकी पहचान जांघी पंचायत उपप्रधान के रूप में की गई है।

चंबा, ( विनोद ): चंबा-भरमौर एनएच पर डकोग के पास सीमेंट से भरा ट्रक रावी में गिरा। ट्रक ड्राइवर लापता बताया जा रहा है जिसकी खोज में सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तो साथ ही दमकल, पुलिस के साथ पर्वतारोहण संस्थान(Mountaineering Institute) दल भरमौर लापता ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटा हुआ है। 

जानकारी के अनुसार वीरवार रात चंबा-भरमौर मार्ग पर ट्रक नंबर एचपी 73-3250 जो कि सीमेंट से भरा था चंबा से खड़ामुख की तरफ जा रहा था। डकोग के पास अनियन्त्रि होकर रावी नदी में जा गिरा। इस वाहन दुर्घटना के बारे में शुक्रवार सुबह लोगों को इस समय पता चला जब उन्होंने रावी(ravi) में ट्रक गिरा हुआ देखा। पुलिस को ट्रक दुर्घटना(Truck Accident) बारे सूचित(informed) किया गया। 

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक की पहचान(Identification) की तो साथ ही गाड़ी चालक की तलाश(driver) की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। आशंका(apprehension) जताई जा रही है कि रात के समय चमेरा-3 जल विद्युत(hydro power) परियोजना(project) से पानी छोड़ने की वजह से रावी का जलस्तर बढ़ा(water level) होगा जिस कारण ट्रक चालक रावी में बहाव(flow) में बह गया होगा। फिलहाल लापता ट्रक चालक की तलाश जारी है और पुलिस, दमकल विभाग के साथ मिलकर पर्वतारोहण संस्थान भरमौर के कर्मी सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। 

ये भी पढ़ें : दुकान में छिपा रखा था अवैध शराब का जखीरा।

गौरतलब है कि चंबा-भरमौर रोड वाहन दुर्घटना के दृष्टिगत संवेदनशील माना जाता है। इस रोड पर वाहन दुर्घटना के दृष्टिगत कई ब्लैक स्पॉट(black spot) मौजूद हैं। ऐसे में इस रोड़ पर रात के समय हैवी व्हीकल(heavy vehicle) चलाना खतरे से खाली नहीं है। जरा सी असावधानी सीधे मौत के मुंह में धकेलने के लिए काफी है और इस ट्रक दुर्घटना की वजह भी शायद यही रहीं होगी।

ये भी पढ़ें : चंबा में हर्ष महाजन के आगमन पर होगा ऐसा स्वागत।