×
10:36 am, Wednesday, 2 April 2025

भरमौर-भरमाणी मार्ग पर भीषण कार हादसा, 3 लोग की जान गई

tragic car accident in Bharmour, 3 people died, 2 injured

tragic car accident in Bharmour : जिला चंबा के भरमौर में भीषण कार हादसा हुआ जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की जान गई। कार में सवार दो लोग घायल हुए है जिनका उपचार चला हुआ है। मरने वालों में दो भाई तो एक दंपत्ति शामिल है। पुलिस कार दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

चंबा, ( विनोद ) : सोमवार की आधी रात को भरमौर-भरमाणी मार्ग पर एक कार एक्सीड़ेट की घटना घटी जिस वजह समूची भरमौर घाटी में शौक की लहर दौड़ गई। यह आल्टो कार दुर्घटना भरमौर-भरमाणी मार्ग पर सावनपुर के पास घटी। कार में सवार एक ही परिवार को 3 लोगों की मौत हो गई। कार में सवार 2 अन्य लोग घायल हुए।

कार सवार घायलों को उपचार के लिए भरमौर अस्पताल लाया गया जहां से एक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया। कार हादसे में मरने वालों में दो भाई व एक पति-पत्नी शामिल है। मृतकों की पहचान विजय कुमार पुत्र धर्म सिंह, तृप्ता देवी पत्नी विजय कुमार और कमलेश कुमार पुत्र धर्म सिंह गांव संचूई भरमौर के रूप में हुई है।

कार एक्सीडेंट में मृतक विजय कुमार की पुत्री नंदिनी देवी पुत्री विजय कुमार घायल हुई है जिसका नागरिक अस्पताल भरमौर में उपचार चल रहा है तो वहीं पर शिवकुमार पुत्र मानसिंह की हालत को गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया तो साथ ही शव अपने कब्जे में लिए।

आज मंगलवार को शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद उसके परिजनों को सौंपा जाएगा। कार दुर्घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है। प्रथम दृष्टि से कार हादसे की वजह मानवीय भूल मानी जा रही है। बताते चले कि मृतक परिवार भरमौर में शिव के चेले थे उनकी मौत पर पूरे भरमौर में शोक की लहर है।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा के बेरोजगारों के लिए चंडीगढ़ व हिमाचल में नौकरी ।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

भरमौर-भरमाणी मार्ग पर भीषण कार हादसा, 3 लोग की जान गई

Update Time : 09:34:40 am, Tuesday, 19 November 2024

tragic car accident in Bharmour : जिला चंबा के भरमौर में भीषण कार हादसा हुआ जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की जान गई। कार में सवार दो लोग घायल हुए है जिनका उपचार चला हुआ है। मरने वालों में दो भाई तो एक दंपत्ति शामिल है। पुलिस कार दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

चंबा, ( विनोद ) : सोमवार की आधी रात को भरमौर-भरमाणी मार्ग पर एक कार एक्सीड़ेट की घटना घटी जिस वजह समूची भरमौर घाटी में शौक की लहर दौड़ गई। यह आल्टो कार दुर्घटना भरमौर-भरमाणी मार्ग पर सावनपुर के पास घटी। कार में सवार एक ही परिवार को 3 लोगों की मौत हो गई। कार में सवार 2 अन्य लोग घायल हुए।

कार सवार घायलों को उपचार के लिए भरमौर अस्पताल लाया गया जहां से एक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया। कार हादसे में मरने वालों में दो भाई व एक पति-पत्नी शामिल है। मृतकों की पहचान विजय कुमार पुत्र धर्म सिंह, तृप्ता देवी पत्नी विजय कुमार और कमलेश कुमार पुत्र धर्म सिंह गांव संचूई भरमौर के रूप में हुई है।

कार एक्सीडेंट में मृतक विजय कुमार की पुत्री नंदिनी देवी पुत्री विजय कुमार घायल हुई है जिसका नागरिक अस्पताल भरमौर में उपचार चल रहा है तो वहीं पर शिवकुमार पुत्र मानसिंह की हालत को गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया तो साथ ही शव अपने कब्जे में लिए।

आज मंगलवार को शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद उसके परिजनों को सौंपा जाएगा। कार दुर्घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है। प्रथम दृष्टि से कार हादसे की वजह मानवीय भूल मानी जा रही है। बताते चले कि मृतक परिवार भरमौर में शिव के चेले थे उनकी मौत पर पूरे भरमौर में शोक की लहर है।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा के बेरोजगारों के लिए चंडीगढ़ व हिमाचल में नौकरी ।