×
11:56 pm, Thursday, 3 April 2025

Tragic accident Bharmour-Bharmani road : पठानकोट के श्रद्धालु की भरमौर-भरमाणी रोड़ पर गाड़ी गिरी

Tragic accident Bharmour-Bharmani road

Tragic accident Bharmour-Bharmani road : भरमौर-भरमाणी मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ। मणिमहेश यात्राओं से भारी टाटा सुमो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई। इस दुखद हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 8 घायल हुए है। यह सभी मणिमहेश श्रद्धालु पठानकोट पंजाब के बताए जा रहे है।

चंबा,( विनोद ): बुधवार को भरमौर में दुखद हादसा हुआ। पठानकोट से मणिमहेश यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त(car accident ) हो गई। गाड़ी में 13 लोग सवार बताए जा रहे है। जिसमें तीन की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हुए है। 2 लोगों की तलाश जारी है। दुर्घटना की पुष्टि एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने की।

हादसे में घायल व्यक्ति को उठाते लोग

जानकारी के अनुसार टाटा सूमो गाड़ी नंबर एच पी 02c 0345 में सवार होकर पठानकोट में मणिमहेश यात्री बुधवार की सुबह भरमाणी माता के दर्शन करने को गए हुए थे। गाड़ी में सवार सभी लोग रिश्तेदार थे और भरमाणी माता के दर्शन करके बाद वह भरमौर को वापिस लौट रहे थे। भरमाणी-भरमौर मार्ग पर कुछ ही दूरी तय करने के बाद गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।


एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने बताया कि गाड़ी में यूं 11 लोग सवार थे जिसमें से तीन की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल है। घायलों में चार को सिविल अस्पताल भरमौर में भर्ती किया गया है तो चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग यह बता रहे हैं कि गाड़ी में 13 लोग सवार थे। ऐसे में दो लोगों की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें : ऐतिहासिक भरमौर जातर मेला शुरू।

इस दर्दनाक हादसे ने कई परिवारों को कभी न भरने वाले जख्म देने का काम किया है। अगर गाड़ी में 13 लोग सवार पाए जाते है तो यह अपने आप में यातायात व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल पैदा करने का काम करेगा। भरमौर-भरमाणी मार्ग की हालत के बीच श्रद्धालुओं को गाड़ियों में भर-भर कर ले जाना कहा तक उचित है यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है।

ये भी पढ़ें : पत्थर लगने से मणिमहेश यात्री की मौत

मृतकों की सूची

  • 1. नेहा पुत्री जनक निवासी पठानकोट वाउम्र 21 वर्ष
  • 2. दीक्षा पुत्री राजेश कुमार निवासी पटेल चौक त0 व जिला पठानकोट वाउम्र 39 वर्ष 
  • 3. लाडी (संतरुप) निवासी पटेलचौक त0 व जिला पठानकोट

घायलों की सूची

  • 1. आरती पत्नी श्री संतरुप निवासी पठानकोट वाउम्र 40 वर्ष ।
  • 2. मानव पुत्र श्री अशोक कुमार निवासी साहकलोनी डा0 गाँधी चौक पठानकोट वाउम्र 22 वर्ष ।
  • 3. विवेक कुमार पुत्र श्री पप्पन शाहीन निवासी करनवास जिला वुन्देलशहर वाउम्र 22 वर्ष । 
  • 4. सौरव पुत्र श्री सुमन कुमार निवासी गांव व डा0 पटेलचौक पठानकोट वाउम्र 33 वर्ष 
  • 5. राजेश पुत्र नेक राम निवासी गांव व डा0 पटेलचौक पठानकोट वाउम्र 45 वर्ष 
  • 6. विशाल कुमार निवासी पठानकोट वाउम्र 34 वर्ष 
  • 7. शिखा पुत्री राज कुमार निवासी पठानकोट वाउम्र 27 वर्ष
  • 8. राहुल कुमार पुत्र बजलीत गुलाटी निवासी बैग हाऊस ढांगुपीर पठानकोट वाउम्र 33 वर्ष
  • 9. आशीष पुत्र श्री गुड्डू निवासी गांव भतनी डा0 सांडो जिला हिरदोई उत्तर प्रदेश वाउम्र 18 वर्ष
  • 10. गौरव पुत्र राकेश कुमार निवासी पठानकोट वाउम्र 17 वर्ष


About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Tragic accident Bharmour-Bharmani road : पठानकोट के श्रद्धालु की भरमौर-भरमाणी रोड़ पर गाड़ी गिरी

Update Time : 11:34:31 am, Wednesday, 28 August 2024

Tragic accident Bharmour-Bharmani road : भरमौर-भरमाणी मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ। मणिमहेश यात्राओं से भारी टाटा सुमो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई। इस दुखद हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 8 घायल हुए है। यह सभी मणिमहेश श्रद्धालु पठानकोट पंजाब के बताए जा रहे है।

चंबा,( विनोद ): बुधवार को भरमौर में दुखद हादसा हुआ। पठानकोट से मणिमहेश यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त(car accident ) हो गई। गाड़ी में 13 लोग सवार बताए जा रहे है। जिसमें तीन की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हुए है। 2 लोगों की तलाश जारी है। दुर्घटना की पुष्टि एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने की।

हादसे में घायल व्यक्ति को उठाते लोग

जानकारी के अनुसार टाटा सूमो गाड़ी नंबर एच पी 02c 0345 में सवार होकर पठानकोट में मणिमहेश यात्री बुधवार की सुबह भरमाणी माता के दर्शन करने को गए हुए थे। गाड़ी में सवार सभी लोग रिश्तेदार थे और भरमाणी माता के दर्शन करके बाद वह भरमौर को वापिस लौट रहे थे। भरमाणी-भरमौर मार्ग पर कुछ ही दूरी तय करने के बाद गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।


एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने बताया कि गाड़ी में यूं 11 लोग सवार थे जिसमें से तीन की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल है। घायलों में चार को सिविल अस्पताल भरमौर में भर्ती किया गया है तो चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग यह बता रहे हैं कि गाड़ी में 13 लोग सवार थे। ऐसे में दो लोगों की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें : ऐतिहासिक भरमौर जातर मेला शुरू।

इस दर्दनाक हादसे ने कई परिवारों को कभी न भरने वाले जख्म देने का काम किया है। अगर गाड़ी में 13 लोग सवार पाए जाते है तो यह अपने आप में यातायात व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल पैदा करने का काम करेगा। भरमौर-भरमाणी मार्ग की हालत के बीच श्रद्धालुओं को गाड़ियों में भर-भर कर ले जाना कहा तक उचित है यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है।

ये भी पढ़ें : पत्थर लगने से मणिमहेश यात्री की मौत

मृतकों की सूची

  • 1. नेहा पुत्री जनक निवासी पठानकोट वाउम्र 21 वर्ष
  • 2. दीक्षा पुत्री राजेश कुमार निवासी पटेल चौक त0 व जिला पठानकोट वाउम्र 39 वर्ष 
  • 3. लाडी (संतरुप) निवासी पटेलचौक त0 व जिला पठानकोट

घायलों की सूची

  • 1. आरती पत्नी श्री संतरुप निवासी पठानकोट वाउम्र 40 वर्ष ।
  • 2. मानव पुत्र श्री अशोक कुमार निवासी साहकलोनी डा0 गाँधी चौक पठानकोट वाउम्र 22 वर्ष ।
  • 3. विवेक कुमार पुत्र श्री पप्पन शाहीन निवासी करनवास जिला वुन्देलशहर वाउम्र 22 वर्ष । 
  • 4. सौरव पुत्र श्री सुमन कुमार निवासी गांव व डा0 पटेलचौक पठानकोट वाउम्र 33 वर्ष 
  • 5. राजेश पुत्र नेक राम निवासी गांव व डा0 पटेलचौक पठानकोट वाउम्र 45 वर्ष 
  • 6. विशाल कुमार निवासी पठानकोट वाउम्र 34 वर्ष 
  • 7. शिखा पुत्री राज कुमार निवासी पठानकोट वाउम्र 27 वर्ष
  • 8. राहुल कुमार पुत्र बजलीत गुलाटी निवासी बैग हाऊस ढांगुपीर पठानकोट वाउम्र 33 वर्ष
  • 9. आशीष पुत्र श्री गुड्डू निवासी गांव भतनी डा0 सांडो जिला हिरदोई उत्तर प्रदेश वाउम्र 18 वर्ष
  • 10. गौरव पुत्र राकेश कुमार निवासी पठानकोट वाउम्र 17 वर्ष