तंबाकू 80 लाख लोगों की मौत का कारण

लोगों को जागरूक करने के लिए इस गांव में नन्हें बच्चों ने यह काम किया

चंबा, (विनोद): हर वर्ष 80 लाख लोगों की मौत तंबाकू के कारण होती है इसलिए बेहतर है कि धूम्रपान को खुद से दूर रखे और जो लोग तंबाकू का सेवन करते है वे इसे छोड़ दे।मंगलवार को तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बैरार में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में यह जानकारी स्कूली बच्चों को दी गई।

 

इस मौके पर स्कूली बच्चों के साथ मिलकर इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने वाली संस्थान ने गांव में जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा पर्यावरण बचाओ पर आधारित अपने विचार प्रकट किए।
ये भी पढ़ें: इस अधिकारी ने अवैध खनन को रोकने का दावा किया।
तंबाकू 80 लाख लोगों की मौत का कारण

धूम्रपान निषेध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्राएं मौजूद।

इसके अलावा नारा लेखन व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक अजय कुमार ने कोपा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाता अभिषेक ने नशा मुक्ति के साथ धूम्रपान के कारण किशोरों को होने वाली विभिन्न समस्याओं के बारे बताया।

 

गैर सरकारी संस्था धरती संस्था की सदस्य सरिता ठाकुर ने कविता व गीत के माध्यम से बच्चेां को नशामुक्त होने से जागरूक करवाया। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई की मामला शर्मा तथा बविता ने पोस्को एक्ट के बारे में बच्चों को जानकारी दी।

 

स्कूल के प्रधानाचार्य हुसैन शाह ने बच्चों को उपरोक्त विषय संबंधी जानकारी देकर अपने विचारों से अवगत करवाया। उन्होंने इस दिवस के बारे में बताया कि 1987 से इस दिवस को मनाया जा रहा है क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने धूम्रपान की वजह से होने वाले नुकसान का आकलन करके इस दिन को मनाना शुरू किया।

 

इसी के साथ युवा सांसद का भी मंचन विद्यालय स्तर पर किया गया जिसमें युवा सांसदों द्वारा मौजूदा हालातों को संसद पटल पर प्रस्तुत किया गया। 1987 से इस दिवस को मनाया जा रहा है क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने धूम्रपान की वजह से होने वाले नुकसान का आकलन करके इस दिन को मनाना शुरू किया। 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *